आज आर.डब्लू.ए महासचिव आलोक नागर के नेतृत्व में सेक्टर वासियों की बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता श्री भीम सिंह सिसोदिया जी ने की और संचालन महासचिव आलोक नागर ने किया।
इस मौके पर महासचिव आलोक नागर ने बताया कि बैठक में बीएसएनएल फाइबर वाईफाई और सेक्टर के अनेक समस्याओं को लेकर चर्चा हुई जिसमें सेक्टर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रश्न उत्तर का काफी लंबा दौर चला बीएसएनएल की तरफ से डीजीएम तुषार गुप्ता जी और इंजीनियर विनय कुमार तोमर जी और अन्य बीएसएनएल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे मीटिंग में सेक्टर वासियों की भीड़ को देखकर काफी खुश हुए और सभी के प्रश्न उत्तर का पारदर्शिता और विस्तृत रूप में जवाब दिया।
बीएसएनएल के डीजीएम तुषार गुप्ता ने बताया कि हमारी फाइबर लाइन सेक्टर गेट नंबर 1 तक आ गई है और आज के मीटिंग भी सेक्टर वासियों के साथ औरा आर डब्लू ए महासचिव के साथ सकारात्मक रही और जल्द ही सेक्टर में फाइबर लाइन डाल दी जाएगी दीपावली से पहले पहले सभी कार्य संपन्न करा दिया जाएगा।
इस मौके पर उपाध्यक्ष रिंकू भाटी ने बताया कि आज बीएसएनएल और जियो वाईफाई की पिछले काफी दिनों से सेक्टर में मांग रही है वाईफाई के अलावा भी सेक्टर की अनेक समस्याओं को लेकर भी बैठक हुई जिन पर सभी सेक्टर वासियों ने अपनी अपनी राय रखी रिंकू भाटी ने बताया कि सेक्टर की ज्यादातर सड़के की हालत बहुत खस्ता हो चुकी हैं इसकी शिकायत जल्द ही प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से की जाएगी पेड़ों की छटाई आदि समस्याओं को लेकर जल्द ही प्राधिकरण के अधिकारियों से मिला जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से भीम सिंह सिसोदिया, ओमपाल नेताजी, कर्नल अनुज श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष रिंकू भाटी, संगठन सचिव रविंद्र भाटी पल्ला, कंवर सिंह भाटी, प्रचार मंत्री योगेश चंदेला, रविंद्र भाटी मकोड़ा, एडवोकेट दलवीर सिंह,एडवोकेट अनिल भाटी, सतवीर नागर,जयवीर भाटी पल्ला, बॉबी भाटी, प्रेम राज सिंह ,सुवीर कुमार, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विजय मिश्रा,मनोज भाटी, महावीर सिंह, उपरेती जी, अनिल शर्मा, मुकेश चावड़ा, आरके सिंह, सत्येंद्र तिवारी, राकेश सिंह, धर्मेंद्र भाटी, विक्रम सिंह ,मुकेश सोलंकी, काफी संख्या में सेक्टरवासी मौजूद रहे।