Home Breaking News बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी, योगी, शाह और नड्डा करेंगे उत्तराखंड में प्रचार
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी, योगी, शाह और नड्डा करेंगे उत्तराखंड में प्रचार

Share
Share

देहरादून। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार को धार देते नजर आएंगे.

चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक बीजेपी ने शुक्रवार को अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. आयोग ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या 30 निर्धारित की है, पहले यह संख्या 40 होती थी। पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संघ गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, ​​प्रह्लाद जोशी, जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम शामिल हैं.

स्टार प्रचारकों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत भी शामिल हैं. भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्य सह चुनाव प्रभारी सरदार आरपी सिंह व लॉकेट चटर्जी, प्रदेश महासचिव संगठन अजय कुमार, सांसद अजय टम्टा व माला राज्यलक्ष्मी शाह. स्टार प्रचारकों की सूची में राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी और नरेश बंसल, सांसद मनोज तिवारी, नायब सिंह सैनी, राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व सांसद बलराज पासी भी शामिल हैं.

उधर, पार्टी की निगाहें 31 जनवरी को होने वाली केंद्रीय चुनाव आयोग की बैठक पर टिकी हैं, जिसमें आयोग कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थिति की समीक्षा करेगा. ऐसे में अगर आयोग रैलियों, सभाओं आदि के लिए छूट देता है तो आने वाले दिनों में बीजेपी के ये स्टार प्रचारक उत्तराखंड में जनता को लुभाते नजर आएंगे.

See also  लखनऊ के कैब ड्राइवर के सपॉर्ट में आईं राखी सावंत, वीडियो शेयर कर लड़की को सुनाई खरी-खोटी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...