Home Breaking News बुलंदशहर एसएसपी द्वारा थाना स्याना पर नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क कक्ष का फीता काटकर किया उद्धघाटन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुलंदशहर एसएसपी द्वारा थाना स्याना पर नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क कक्ष का फीता काटकर किया उद्धघाटन

Share
Share

बुलंदशहर : महिलाओं एवं नाबालिग बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराध (जैसे दुष्कर्म, अपहरण, छेड़खानी, चैन स्नैचिंग इत्यादि) घटनाओं के दृष्टिगत एक समग्र अभियान ‘‘मिशन शक्ति’’ चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधों की प्रभावी रोकथाम करना एवं महिलाओं/बालिकाओं में आत्मविश्वास की भावना पैदा करने के उद्देश्य से महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करना है।

इसी क्रम में अभियान को सफल बनाए जाने हेतु रविवार 24 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना स्याना पर कराए गए प्रांगण जीर्णोद्वार एवं नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। साथ ही महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनने एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा महिला अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों का वेरिफिकेशन करने, कि अपराधी जेल में है अथवा बाहर है, बालिका सुरक्षा हेतु एण्टी रोमियो स्क्वायड को अधिक सक्रिय करने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान थाना प्रभारी स्याना जितेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

See also  इलाहाबाद HC का मोहम्मद जुबैर को झटका, FIR नहीं होगी रद्द, 3 हिंदू संतों को लेकर कही थी ये बात
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

बार एसोसिएशन ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की करी निंदा

– मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शोक सभा का आयोजन –...