नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर जनपद में वाहनों के बाद अब जूतों पर जाति का रंग चढ़ गया है, आपको बता दें कि अब जूतों पर भी लोगों ने ब्रांड की जगह जाति का नाम लिखना शुरू कर दिया है, और बुलंदशहर जनपद के थाना गुलावठी स्थित एक दुकान पर जूते के सोल पर ठाकुर लिखा था, जिसके बाद एक ग्राहक ने थाना गुलावठी में एफआईआर दर्ज करा दी है, गुलावठी में नासिर नाम के युवक अपनी दुकान पर जूता बेच रहा थी, जिस पर ठाकुर लिखा हुआ था, जिसके बाद ग्राहक विशाल चौहान पुत्र सुभाष चौहान ने दुकान संचालक नासिर निवासी रामनगर गुलावठी और फैक्ट्री मालिक नाम पता अज्ञात के खिलाफ धारा 153A 323 504 के तहत थाना गुलावठी में मुकदमा दर्ज करा दिया है, जिसके बाद पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है हालांकि दुकान संचालक का कहना है कि वह दिल्ली से जूते खरीद के लाते हैं और यहां लाकर अपनी दुकान पर बेचते हैं उनका इन जूतों से कोई लेना देना नहीं है केवल वह इनको बेचते हैं और इसके अलावा वह यह नहीं जानते कि यह किस फैक्ट्री का माल है।