नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर जनपद में कोरोना का कहर जारी है मंगलवार 20 अक्टूबर को आयी रिपोर्ट के बाद जनपद में कुल कोरोना मरीजो की संख्या 4190 हो गई है। मृतको की संख्या अब 69 हो गयी है। एकिटव मरीजो की संख्या 269 व कोरोना को मात देकर ठीक हुए मरीजो की संख्या स्वासथय विभाग द्वारा 3852 बतायी जा रही है। अस्थायी जेल में 10, बुलंदशहर में 07, सिकंद्राबाद में 01, शिकारपुर में 04 , जहांगीराबाद मे 01 ,अनूपशहर में 01,पहासू में 01, लखावटी में 01, गुलावठी में 03, डिबाई में 01,अरनिया में 02 समेत 35 की रिपोर्ट पाजीटिव आनी बतायी जा रही है।
कोरोना पर लगाम कसने को डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह के प्रयास के बावजूद कोरोना की चेन नही टूट पा रही है। रोजाना कोरोना मरीजो मे इजाफा होने के बावजूद पेट की आग बुझाने को सडको पर उतर लोग काम करने को मजबूर है। ग्रामीण इलाके मे कोरोना फैलने एवं रोजाना कोविड मरीजो मे इजाफा होने से ग्रामीण भयभीत है । बेरोजगारी बढने और भूख व आर्थिक समस्याओ से जूझ रहे लोग कोरोना से बेपरवाह हो बिना मास्क व्यापारी ही दुकाने नही खोले है सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारी बिना मास्क कार्य करते दिखाई दे रहे हैं ये हालात तो तब है जब कोरोना का कहर जारी है। माना जा रहा है कि भूख कोरोना संक्रमण पर हावी हो चली है। पिछले तीन दिन से कोरोना मरीजो के आंकडो मे लगातार आ रही कमी से जिला प्रशासन ही नहीं लोगो ने भी राहत की सांस ली है।