मोहम्मद इरफान दिल्ली
नई दिल्ली: दिल्ली के वार्ड 99 कर्मपुरा के निगम पार्षद के घर का घेराव किया गया बूम बेरियर को लेकर निगम पार्षद सुनीता मिश्रा का घर को घेरा और सुनीता मिश्रा व एमसीडी हाय हाय का नारे लगने लगे उस के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी आप विधायक शिव चरण गोयल का हाय हाय का नारा लगाने लगा देखते ही देखते दोनों पार्टी के लोग एक दूसरे के लिए हाय हाय का नारा लगाने लगा वही देखा गया कि दोनों पार्टी के लोग ने एक दूसरे को अब सब्द कहने लगे
वही विधायक का कहना है कि दिल्ली सरकार की तरफ से फाल्ट डिपार्टमेंट की तरफ से पूरे छेत्र में बूम बेरियर लगाए जाएंगे मनोहर पार्क व जयदेव पार्क में बिना कोई नोटिस दिए बूम बैरियर को तोड़ दिया गया इसे ताना साही तरीके से तोड़ा गया हम सुरक्षा को लेकर चिंतित है हम बूम बेरियर,सीसीटीवी कैमरा,गार्ड गेट लगा रहे हैं वही एमसीडी को सुरक्षा से खेलवाड़ कर रही है कि वह बूम बेरियर को तोड़ वारहि है भाजपा नही चाहती कि जनता को सुविधा मिले
वही भाजपा के कार्य करता का कहना है कि बूम बेरियर का जहाँ तक सवाल है इस का कोर्ट में दो पछ पंजाबी बाग के लोग गये थे लेकिन तोड़ने में न तो एमसीडी व निगम पार्षद का कोई रोल हो कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ा गया इस लिए इसमें एमसीडी और निगम पार्षद का कोई रोल नही है कुछ लोगोने अवैध तरीके से बूम बेरियर लगा हुवा था लेकिन निगम पार्षद का कोई रोल नही है
वही भजपा के कर्यकर्ता का आरोप है की विधायक ने खुद ही तोड़वाया है विधायक दोहरी राजनीति कर रहे हैं पहले जनता को बूम बेरियर लगती है फिर उसे तोड़वाती है