Home Breaking News बेगूसराय में अब कोरोना का कब्जा…
Breaking Newsबिहारराज्‍य

बेगूसराय में अब कोरोना का कब्जा…

Share
Share

जीवेश तरुण की ख़बर 

बेगूसराय में कोरोना का कहार दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। आज फिर बेगूसराय में 114 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। इसको लेकर लोगों में काफी दहशत और आक्रोश का माहौल दिखाई दे रहा है।वहीं,अब तक कोरोना से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। खास करके बेगूसराय शहर के मुंगेरीगंज में 47 कोरोना पॉजिटिव मिलने से इस इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं स्थानीय प्रशासन के द्वारा उस इलाके को सील कर दिया गया है। इससे लोगों में प्रशासन और शासन के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई पड़ रहा है। मुगेरीगंज इलाके का जायजा लिया।वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस तरीके से बेगूसराय में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

वह काफी चिंता का विषय बना हुआ है। लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई कठोर एक्शन नहीं ले रही है। क्योंकि इस इलाके से जैसे ही कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते हैं और उसे लेकर चले जाते हैं।लेकिन उनके परिवार का कोई टेस्ट नहीं किया जाता है। जिससे लगातार इस इलाके से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ता ही जा रहा है।वही जिला प्रशासन के द्वारा यहां पर जो व्यवस्था करनी चाहिए वह पर जिला प्रशासन के द्वारा कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। कहीं ना कहीं जिला प्रशासन के द्वारा खानापूर्ति कर रही हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन के प्रति लोगों का काफी आक्रोश भी है।लोगों में काफी आक्रोश भी है। लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है और खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन के द्वारा शक्ति से कारवाई की जाए। नहीं तो आने वाले दिनों में इसका विषम परिणाम देखने को मिल सकता है।ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि इतना कुछ होने के बावजूद सरकार और सिस्टम इस और क्या रास्ता अख्तियार करती है। बताते चलें कि कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 900 से अधिक हो गई है वही कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

See also  एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में आग सवारियों ने कूदकर बनाई जान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...