Home Breaking News बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए नियमित रूप से कराया जायेगा रोजगार मेले का आयोजन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए नियमित रूप से कराया जायेगा रोजगार मेले का आयोजन

Share
Share

मिशन रोजगार अभियान के तहत आज दिनांक 24 मार्च 2021 को जेवर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाॅक जेवर परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रम विभाग, जनपद गौतमबुद्धनगर के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश भवन एंव अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार तथा भवन निर्माण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को साईकिल योजना का लाभ दिया। इस मेले में लगभग 600 बेरोजगार स्थानीय युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य व बेरोजगार युवक और युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए इस तरह के आयोजन नियमित कराए जायेंगे। जेवर विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं तथा भविष्य में होने वाले रोजगार मेले में जेवर विधानसभा क्षेत्र में स्थापित होने वाले औद्योगिक संस्थानों को प्रतिभाग करने के लिए प्रयास किया जायेगा।’’
इस मौके पर जनपद गौतमबुद्धनगर में स्थित वीवो मोबाईल प्रा0लि0, ओप्पो मोबाईल प्रा0लि0, एलजी इलेक्ट्राॅनिक इंडिया प्रा0लि0, मिंडा काॅर्पोरेषन प्रा0लि0 व एलन टेक आदि कंपनियों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ उप श्रमायुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी जेवर श्री रजनीकांत, सहायक श्रमायुक्त श्री एमएल पाल के साथ श्री राजकुमार गौतम, सुधीर कुमार, सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

See also  बस कुछ पलों का इंतजार, उत्तराखंड में पूजा-पाठ का दौरा जारी
Share
Related Articles