Home अपराध बैटरी चोरी के शक में भीड़ ने दो लोगों को खंबे से बांध कर बुरी तरह पीटा, पुलिस एफ़आईआर दर्ज़ कर जांच में जुटी
अपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेश

बैटरी चोरी के शक में भीड़ ने दो लोगों को खंबे से बांध कर बुरी तरह पीटा, पुलिस एफ़आईआर दर्ज़ कर जांच में जुटी

Share
Share

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में ‘मॉब लिंचिंग’ का एक विडियो तेजी से वायरल सामने है। विडियो में नोएडा के सैक्टर 26 इलाके में बैटरी चोरी के शक में कुछ लोग  ने दो लोगों बुरी तरह पीटते हुए तपती दोपहरी में पकड़ कर खंबे बांध रखा है, जबकि भीड़ तमाशबीन बनी हुई और और कुछ लोग मोबाइल लेकर विडियो बनाने लगे है। ऐसे एक व्यक्ति ने पूरी घटना का विडियो बनाकर वायरल कर दिया। विडियो की वायरल होने के बाद जागी पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके एक आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

जब आसमान से सूर्य आग बरसा रहा था और पारा 45 डिग्री को छू रहा था, ऐसे में  नोएडा के सैक्टर  26 में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने आई, जब बैटरी चोरी के शक दो लोगो खभे सी बांध दिया और उनकी पिटाई करने लगे। इन लोग ने पुलिस को भी सूचना देना गवारा समझा, उन्हे पुलिस पर भरोसा नहीं रह गया और स्वंय न्याय करना चाहते हो। जबकि भीड़ तमाशबीन बनी हुई और और कुछ लोग मोबाइल लेकर विडियो बनाने लगे है। ऐसे एक व्यक्ति ने पूरी घटना का विडियो बनाकर वायरल कर दिया। विडियो की वायरल होने के बाद जागी पुलिस ने और छानबीन शुरू की, तो विडियो का सत्य सामने आया 

 जांच और लोगो से पूछताछ से पता चला की, घटना सच है। सेक्टर 26 नोयडा मंगल बाजार पार्किंग संचालक संजय व अन्य लोगो ने पुलिस को बताया गया कि 30 मई को पार्किंग में खड़े ऑटो की बैटरी गायब हो गई थी, कल  दोपहर के समय दो युवक जो नशे की हालत में महसूस हो रहे थे तथा एक ऑटो में हाथ में रिंच लिए हुए बैठे थे। उक्त दोनों युवकों को शक के आधार पर पार्किंग में मौजूद ऑटो चालकों व अन्य व्यक्ति द्वारा पकड़कर खंभे से बांधकर पिटाई की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, पुलिस को बंधक बनाकर पीटे गए दोनों युवकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई ।

See also  महिला को प्यार और शादी के नाम पर झांसा देकर दुष्कर्म,दो हफ्ते तक थाने और पुलिस अफसरों के चक्कर काटने के बाद एफआईआर दर्ज

 पुलिस ने अलधिकारिओ का कहना है की वायरल विडियो के आधार पर थाना सेक्टर 20 पर एफ़आईआर दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है। आगे के विधिक कार्रवाही की जा रही है।  

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...