Home Breaking News बैठक में मिले 12 सुपरवाइजर अनुपस्थित, वेतन रोका
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बैठक में मिले 12 सुपरवाइजर अनुपस्थित, वेतन रोका

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने 10 अक्टूबर शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में निर्वाचन नामावली एवं मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए की जा रही कार्यवाही की समीक्षा के दृष्टिगत विधानसभा बुलन्दशहर क्षेत्रान्तर्गत समस्त सुपरवाइजर के साथ बैठक करते हुए विगत निर्वाचन में ओवरआल हुए मतदान के सापेक्ष कम प्रतिशत मतदान वाले बूथों एवं कार्यरत बीएलओ के संबंध में जानकारी हासिल की।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कम प्रतिशत मतदान वाले बूथों के बीएलओ द्वारा क्षेत्र में घर-घर जाकर जागरूकता एवं मोबाईल नम्बर एकत्रित करने संबंधी की जा रही कार्यवाही की प्रतिदिन माॅनिटरिंग करने तथा समय-समय पर स्वयं भी क्षेत्र में जाकर बीएलओ का भौतिक रूप से सत्यापन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के मोबाइल नम्बर की सूची सत्यापन करते हुए बनायी जाये तथा नायब तहसीलदार द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से क्षेत्रवार रेण्डम तौर पर मतदाताओं के नम्बरों का सत्यापन किया जाये जिससे मतदाताओं में जागरूकता बढ़ेगी। सत्यापन के दौरान गलत मोबाइल नम्बर पाये जाने पर संबंधित सुपरवाइजर द्वारा नम्बर को सही कराया जाये। बैठक में 12 सुपरवाइजर के अनुपस्थित होने पर संबंधित का वेतन रोकने के साथ चेतावनी देने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिये।

बैठक में सुपरवाइजर द्वारा बीएलओ के कार्यो का प्रतिदिन डाटा उपलब्ध कराये जाने तथा डाटा फीड के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल की गई। प्रतिदिन डाटा एकत्रित कर उपलब्ध कराने तथा डाटा फीड कार्य में 2 सुपरवाइजर द्वारा लापरवाही पाये जाने पर संबंधित सुपरवाइजर को निलंबित करने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिये गये। बैठक में सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल, अपर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी एवं सुपरवाइर उपस्थित रहे।

See also  इंग्लैंड की रिकॉर्ड जीत, आयरलैंड को 275 रनों से हराया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...