Home Breaking News ब्लिंकन ने कहा- कोरोना की जड़ तक पहुंचने में चीन नहीं दे रहा सहयोग
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

ब्लिंकन ने कहा- कोरोना की जड़ तक पहुंचने में चीन नहीं दे रहा सहयोग

Share
Share

वाशिंगटन।  अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि चीन कोरोना वायरस (कोविड-19) के स्रोत तक पहुंचने में सहयोग करे। उन्होंने यह भी कहा कि इस देश को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। अमेरिका इस वायरस की उत्पत्ति की जड़ तक जाना चाहता है। ब्लिंकन का यह बयान ऐसे समय आया, जब कोरोना के स्रोत का पता लगाने के लिए नए सिरे से जांच की मांग बढ़ती जा रही है।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने रविवार को एचबीओ पर प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा, ‘हमारे लिए इसकी तह तक जाने का सबसे अहम कारण यह है कि हम अगली महामारी को रोकने में सक्षम हो सकते हैं।’ ब्लिंकन ने बताया कि बाइडन प्रशासन कोरोना की उत्पत्ति की जड़ तक पहुंचने के लिए दृढ़ है। चीन ने वह पारदर्शिता नहीं दिखाई, जिसकी जरूरत है। उसे जवाबदेह ठहराए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने चीन से महामारी संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध कराने और अंतरराष्ट्रीय जांच के लिए पूर्ण अनुमति देने की अपील की। इससे पहले शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका और अन्य देशों से कहा कि वे कोरोना महामारी के चलते हुए नुकसान के लिए चीन से क्षतिपूर्ति की मांग करें।

बाइडन ने दिया यह आदेश

राष्ट्रपति जो बाइडन ने गत 26 मई को अमेरिकी खुफिया एजेंसियां को आदेश दिया था कि वे कोरोना के स्रोत का पता लगाने के लिए गहराई से जांच कर 90 दिनों में उनके समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह संदेह जताया जाता है कि चीनी लैब वुहान इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी से ही किसी चूक के चलते कोरोना लीक हुआ और पूरी दुनिया में फैल गया।

See also  ज्वालापुर में गैस सिलेंडर विस्फोट, महिला समेत तीन लोग घायल

बता दें कि दुनिया भर में महामारी का रूप लेने वाले कोविड-19 के पीछे जो घातक कोरोना वायरस है उससे संक्रमण का पहला मामला चीन के वुहान में ही आया था। 2019 के अंत में आए पहले मामले के बाद दो-तीन माह के भीतर ही यह पूरी दुनिया में फैल गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...