भाकियू लोक शक्ति का धरना प्रदर्शन आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील पर धरना प्रदर्शन किया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह भी मौजूद रहे किसानों के बीच में पहुंचे SDM अंजनी कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष ने
S D M को बताया है कि खतौनी में आधार कार्ड लिंक करने में लेखपाल हिस्सों में गड़बड़ी करते हैं और तहसील के पास हिस्सा का कोई रिकॉर्ड नहीं है लेखपाल खुद काम न करके प्राइवेट सचिव रखे हुए हैं जो किसानों से संपर्क करके काम करते हैं जिससे भ्रष्टाचार की बू आती है हटा फतेहपुर जगनपुर दनकौर की चकबंदी की एस आई टी की जांच रिपोर्ट यमुना विकास प्राधिकरण में तुरंत भिजवाई जाए यमुना हाईवे पर बहुत अधिक दुर्घटना होती है अतः समाधान हेतु लाइट व्यवस्था चालान व्यवस्था कराई जाए यमुना विकास प्राधिकरण के द्वारा बांटे गए 64 पॉइंट 7% अतिरिक्त मुआवजा पर जब से पास हुआ है ब्याज दिलाने का प्रावधान किया जाए और ईस्टर्न पेरिफेरल यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में उतार-चढ़ाव बनवाने की तुरंत प्रभाव से जांच कराई जाए पंचायत में मौजूद रहे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्वास गुर्जर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मलिक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप नगर बाली सिंह सोरन प्रधान मटरू नागर रमेश कसाना प्रेमवीर मलिक उदयभान नरसिंहपुर अहमद खान आदि लोग मौजूद रहे