Home Breaking News भाजपा की प्रदेश टीम की घोषणा के बाद पार्टी ने 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष का किया एलाना, मोहित बेनीवाल संभालेंगे पश्चिमी क्षेत्र की कमान
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

भाजपा की प्रदेश टीम की घोषणा के बाद पार्टी ने 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष का किया एलाना, मोहित बेनीवाल संभालेंगे पश्चिमी क्षेत्र की कमान

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश बीजेपी की नई कार्यकारिणी में क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्विनी त्यागी को महामंत्री बनाए जाने के बाद यह पद खाली था। इसके बाद से ही क्षेत्रीय अध्यक्ष के पद के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई थी। भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने फोन के माध्यम से मोहित बेनीवाल को क्षेत्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि शामली के रहने वाले मोहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री रह चुके हैं। फिलहाल मोहित पश्चिम यूपी संगठन में निवर्तमान महामंत्री हैं।

मूलरूप से गांव खेड़ा गदई निवासी मोहित बेनीवाल ने इंटर तक की पढ़ाई शामली के वीवी इंटर कॉलेज से की, जिसके बाद आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया। इसके बाद मोहित राजनीति में सक्रिय हुए। मोहित नवमतदाता अभियान के प्रदेश संयोजक रहे, जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव और फिर नगर निकाय चुनाव में बिजनौर जनपद में मुख्य जिम्मेदारी निभाई

मोहित बेनीवाल के अलावा रजनीकांत माहेश्वरी को ब्रज क्षेत्र का, मानवेंद्र सिंह को कानपुर क्षेत्र का, शेषनारायण मिश्रा को अवध क्षेत्र का, महेश श्रीवास्तव को काशी क्षेत्र और धर्मेंद्र सिंह सैंथवार को गोरखपुर क्षेत्र का अध्यक्ष बनाया गया है। मोहित बेनीवाल के बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को मिठाई खिलाई तथा शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया।

जिला महामंत्री अजय त्यागी, संजय गुर्जर,संजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रधान, शरद त्रिवेदी, विकास चौहान, दीपक ऋषि,जिला मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी, कॉपरेटिव के चेयरमैन गिरिराज सिंह ने फोन के माध्यम से बेनीवाल को क्षेत्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

See also  संभल हिंसा साजिश या कुछ और?...रिटायर जज और IAS IPS की टीम कर देगी दूध का दूध पानी का पानी
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्राल के जंगलों में सेना का प्रहार, आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है....

Breaking Newsव्यापार

ट्रैवल बुकिंग कैंसिल, व्यापार को भी NO… PAK के दोस्त तुर्की-अजरबैजान को अब होगा तगड़ा नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का साथ देना उसके दोस्त तुर्किए को अब...

Breaking Newsखेल

धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क सदमे में थे: कोच शैनन यंग

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 6 बजे के आसपास, जेक फ्रेजर-मैकगर्क...