Home Breaking News भाजपा नेता को सांड ने पटक कर मार डाला, आतंक से परेशान हैं लोग
Breaking Newsदिल्ली

भाजपा नेता को सांड ने पटक कर मार डाला, आतंक से परेशान हैं लोग

Share
Share

नई दिल्ली । बुराड़ी थाना अंतर्गत संत नगर में घर के पास गाड़ी से दूध का क्रेट (पेटी) उतरवाने के दौरान सांड ने भाजपा नेता व दूध कारोबारी हरीश नैनवाल को पटक कर मार डाला। घटना की सूचना पर दिल्ली नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग की टीम छह गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने संत नगर की गली नंबर 115 समेत आसपास के इलाके से आठ सांडों को पकड़ा और उन्हें अपने साथ ले गई। भाजपा के झड़ौदा मंडल के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हरीश करीब बीस साल से घर से ही दूध का कारोबार कर रहे थे।

हरीश (56) संत नगर मेन मार्केट, गली नंबर 115 में तीन बेटों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते थे। दो बेटों व एक बेटी की शादी हो चुकी है। वह सुबह दूध मंगवाकर घर के बाहर से ही क्रेट समेत बेच देते थे। मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे दूध की गाड़ी (टाटा-407) आई। घर से करीब 30 मीटर दूर सड़क पर चालक ने गाड़ी रोककर हॉर्न बजाया।
Newly Registered Companies
हरीश घर से निकलकर गाड़ी के पास आ गए। वह टाटा-407 के पास पहुंचे ही थे कि पास मे प्लाट में खड़ा सांड भी पीछे से उनके पास आ गया और हरीश को सींग से उठाकर पटक दिया। इससे उनका सिर फट गया। चालक व उसके सहायक ने काफी शोर मचाकर सांड को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह हरीश पर वार करने के बाद ही वहां से भागा।

शोर सुनकर परिजन व आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित सुश्रुत ट्रामा सेटर में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

See also  इंडियन रोटी बैंक का कार्यक्रम"दो जून की रोटी मयस्सर हो सबको

पहले भी हुई थी घटना, नहीं की गई थी शिकायत

स्थानीय लोगों के मुताबिक तीन महीने पहले भी इसी सांड ने कॉलोनी के एक युवक पर वार किया था, लेकिन वह बच गया था। उस दौरान न तो चिकित्सा विभाग और न ही पुलिस से शिकायत की गई। अगर उस दौरान शिकायत की गई होती तो शायद ऐसी घटना न होती।

संत नगर, जगतपुर गांव, झड़ौदा डेयरी, बाबा कॉलोनी, कंडक्टर कॉलोनी आदि में कई लोगों ने प्लाट खरीदकर खाली ही छोड़ दिया है। इन इलाकों में बड़ी संख्या में लोग घरों में गाय पालते हैं और अवैध तरीके से डेयरी चलाते हैं। यहां के लोग सांड के आतंक से काफी परेशान हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...