नीरज शर्मा की रिपोर्ट
कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से डीएम एसएसपी ने जनपद के बॉर्डर सिकंदराबाद का किया भृमण
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में किसान संगठनों द्वारा मंगलवार के दिन, विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा भारत बंद किये जाने के आह्वान के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जनपद की बॉर्डर सिकंदराबाद का भृमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बॉर्डर पर पुलिस कर्मियों की तैनाती, बैरियर, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए आवश्यकता अनुसार रूट डायवर्ट आदि व्यवस्थओ का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए एसडीएम सिकंदराबाद, सीओ सिकंदराबाद को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।