मथुरा : बुधवार को बलदेव के विद्युत सब स्टेशन पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश स्तरीयपदाधिकारियों के साथ-साथ जिला स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से सर्किल के तीनों थानों का फोर्स भी मौके पर लगाया गया किसानों की प्रमुख मांगी थी कि केंद्र सरकार द्वारा जिस तरह से किसानों पर दो बिल पारित किया गया उसको वापस लिया जाए साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे पर बनने पर एक कट की स्थापना कराई जाए जिससे कि यहां पर आने जाने वाले लोगों को पढ़ने में आसानी रहे इतना ही नहीं बिजली की विभिन्न मुद्दों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन में बैठे जिसमें जिला अध्यक्ष राजकुमार तोमर प्रदेश स्तरीय आगरा मंडल के गजेंद्र परिहार बुद्धा सिंह प्रधानआदि पदाधिकारी मौजूद रहे इन सभी की मांग थी कि जब तक यह मांगे पूरी नहीं हो जाएंगी तब वह यहां से नहीं जाएंगे इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया
वही मौके पर प्रशासन की ओर से पहुंचे महावन के उप जिलाधिकारी कृष्णानंद तिवारी ने किसानों की समस्याओं का ज्ञापन देते हुए उसको उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही और कहा कि किसानों की समस्या में उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाएंगी