ग्रेटर नोएडा । भारतीय किसान यूनियन टिकट द्वारा गौतम बुद्ध नगर की तीनों तहसील दादरी अध्यक्ष फ़िरे राम तोंगड़ तहसील सदर अध्यक्ष सुरेंद्र नागर जेवर तहसील अध्यक्ष शमशाद सैफी द्वारा व नोएडा महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना मैं सेक्टर 18 चौराहे पर तीनों बिलों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन कर लोहड़ी का त्योहार बनाया गया दनकौर दीनदयाल चौराहा तीनों बिलों की प्रतियों को जलाया गया प्रदेश प्रवक्ता एवं मंडल अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा जब तक बिल वापिस नहीं घर वापस नहीं जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बनेगा तब तक धरना समाप्त नहीं होगा
पवन खटाना सुरेंद्र नागर अनित कसाना सुरेन्द्र नागर धर्मपाल स्वामी ठाकुर सुरजन सिंह सुभाष सलारपुर भिखारी प्रधान विपिन ठाकुर जय वीर नागर संदीप खटाना परविंदर अवाना एनसीआर प्रवक्ता गजेंद्र चौधरी मीडिया प्रभारी नोएडा अशोक भाटी नोएडा सचिव बेली भाटी रविंद्र भगत जी बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष महेश खटाना भरत अवाना सुमित तवर विपिन प्रधान योगी नंबरदार सिंहराज गुर्जर गौरव भाटी पप्पू भाटी सुनील भड़ाना अनिल अवाना विक्रम अवाना योगेश भाटी ललित चौहान संदीप अवाना ओमसिंह अवाना अमित डेढ़ा निंदर अवाना धर्मेंद्र सिंह धीरे नंबरदार राजेश अंबावता आदि सैकड़ों इंदरजीत कसाना शमशाद सैफी भोले शंकर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे