बिहार । प्रदेश युवा मोर्चा प्रधान महासचिव शंकर कुमार मेहता,अररिया जिलाध्यक्ष – रूपेश कुमार मंडल,सुपौल जिलाध्यक्ष – सौरभ कुमार, सारण जिलाध्यक्ष – रूपेश कुमार सिंह,सुपौल जिला प्रधान महासचिव – अरविंदर कुमार ने कहा है कि नीतीश चाचा ने बिहार के सभी पंचायत में 9 लाख रुपया मास्क, सेनेटाइजर, और साबुन बाटने के लिए दिए हैं या फिर 2020 के विधानसभा चुनाव में पंचायत का वोट खरीदने के लिए क्योंकि बिहार के किसी भी पंचायत का मुखिया 9 लाख रूपया पंचायत में खर्च नहीं किए हैं ये सरकार गरीब जनता को मूर्ख बनाने की काम कर रही है जो योजना गरीब के लिए बनाए जाते हैं वो गरीब को क्यों नहीं मिलता है मतलब साफ है नीचे से ऊपर तक सब मिलकर खाते आम पब्लिक को ठिटुआ दिखाते हैं आखिर बिहार जब तक गरीबी के जंजीर में जकड़ा रहेगा ,ये सरकार आवास योजना गरीब जनता के लिए बनाए है लेकिन ये योजना का लाभ उन्ह लोगो को मिल रहा है जिसको पहले से ही बिल्डिंग बना हुआ और गरीब लोग झोपड़ी में किसी तरह अपना जीवन बिताते हैं जब चुनाव का समय आता है तब ये मुखिया ,पार्षद ये सब लोग रुपया लेकर आम पब्लिक को बड़े बड़े सपने दिखाते हैं फिर जिस पार्टी से रुपया लेते हैं उनको वोट दिलवाते है और चुनाव हो जाने के बाद 5 साल तक कहीं दूर दूर तक नहीं आते हैं और पूरे 5 साल तक आम जनता का शोषण करते हैं , वृद्धा पेंसंक के नाम, नली गाली योजना नाम पर,पीसीसी डलाई रोड के नाम,नल जल योजना के नाम, और भी बहुत सारे योजना के नाम लूटने कि काम कर रही हैं ।
बादलों सरकार ,विकसित हो हमारा बिहार,
स्वच्छ बिहार, शिक्षित बिहार, बेरोजगारी मुक्त बिहार,