Home Breaking News भोजावाला तिराहे के पास विकासनगर में टकराई दो बाइकें, एक की मौत
Breaking NewsUttrakhandउत्तराखंडराज्‍य

भोजावाला तिराहे के पास विकासनगर में टकराई दो बाइकें, एक की मौत

Share
Share
विकासनगर: शुक्रवार शाम कोतवाली क्षेत्र के भोजावाला तिराहे पर दो बाइकों की टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को मोरचरी में रखवाया है। घायलों को लेहमन अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। स्वजनों ने घायलों को देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। शुक्रवार शाम करीब पौने छह बजे के करीब भोजावाला तिराहे के पास हादसा हुआ। इसमें एक बाइक पर सवार मोहम्मद नाजिर (65) पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी बुलाकीवाला और दूसरी बाइक पर सवार अनंत (24) पुत्र मनोज निवासी कालसी व आर्यन शर्मा (19) पुत्र वीर सिंह शर्मा निवासी चकभूड कालसी गंभीर घायल हो गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली विकासनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए लेहमन अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के दौरान बुजुर्ग मोहम्मद नाजिर को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल अनंत और आर्यन को प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में सुधार न होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। एसएसआइ कुलवंत सिंह  के अनुसार हादसे की जांच की जा रही है। सात लाख रुपये वसूले  झबरेड़ा: हरिद्वार के  झबरेड़ा बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को खडख़ड़ी दयाला, झबरेड़ी एवं खानमपुर कुशाली गांव में निगम की ओर से बकाया वपसूली शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सात लाख रुपये के बकाया की वसूली की गई। इसके अलावा 22 व्यक्तियों के बिजली के कनेक्शन काटे गए।
See also  मामूली बात पर क्रिकेट के मैदान में खूनी खेल, भाई को बचाने पहुंचे युवक की...
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...