Home Breaking News मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी मेडिकल कॉलेजों में जाकर करें बैठक, योगी का निर्देश
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी मेडिकल कॉलेजों में जाकर करें बैठक, योगी का निर्देश

Share
Share

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 महामारी के उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाने के लिये मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को सम्बन्धित मेडिकल कॉलेजों में जाकर बैठक करने के निर्देश दिये हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि योगी ने यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि सभी मेडिकल कॉलेजों में सम्बन्धित मण्डलायुक्त तथा जिलाधिकारी जाकर बैठक करें।

इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि विशेषज्ञ चिकित्सक कोविड वार्ड में नियमित रू से ‘राउण्ड’ लें ताकि मरीजों को बेहतर उपचार सुलभ हो सके। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के ज्यादा संक्रमण वाले जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, आगरा तथा वाराणसी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री लखनऊ के एसजीपीजीआई, केजीएमयू तथा आरएमएलआईएमएस जैसे चिकित्सा संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक कर इन चिकित्सा संस्थानों की उपचार व्यवस्था की समीक्षा करें। योगी ने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में बेड की आवश्यकता का आकलन करते हुए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था के लिए विशेष प्रयास किये जाएं।

See also  नाइट्रोजन गैस मास्क लगाकर युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी यह खास बात
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...