Home Breaking News मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि आंदोलन शुरू करने से पहले ही हिंदू आर्मी चीफ समेत 22 लोगों को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि आंदोलन शुरू करने से पहले ही हिंदू आर्मी चीफ समेत 22 लोगों को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।

Share
Share

लखनऊ से मथुरा पहुंचे पदाधिकारियों ने आंदोलन की सूचना पुलिस तथा प्रशासन को दी थी। साथ ही फेसबुक पर भी संदेश पोस्ट किया था। सोमवार देर शाम सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।

लगभग एक वर्ष पूर्व हिंदू आर्मी के नाम से युवाओं का एक संगठन लखनऊ में बना। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि आंदोलन चलाने की योजना तैयार की। संगठन के पदाधिकारियों ने लगभग एक सप्ताह पहले मथुरा के जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को सूचना दी थी कि वे 21 सितंबर से आंदोलन की शुरुआत करेंगे।

इसके तहत वे श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर धरना-प्रदर्शन भी करेंगे। हिंदू आर्मी की इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस को अलर्ट कर दिया था। रविवार रात राया थाना पुलिस ने एक कार को एक्सप्रेसवे से मथुरा आते समय पकड़ लिया। कार में सवार मनीष यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य पदाधिकारियों को कृष्णापुरी स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया।

हिंदू आर्मी के 22 पदाधिकारियों को राया, सदर बाजार, शहर कोतवाली तथा गोविंद नगर थाने में रविवार की रात से सोमवार शाम तक बंद रखा। गिरफ्तार हुए लोगों में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव, पीआरओ जयंत सक्सेना, लखनऊ जिला सचिव शेरा यादव, कार्यालय प्रभारी कार्तिकेय वर्मा आदि शामिल हैं। पुलिस ने सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया।

See also  होली पर स्किन और हेयर केयर के लिए 14 कारगर ट‍िप्स और घरेलू नुस्खे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...