नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन की जीत के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार अब तक के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 503.93 अंक ऊपर 42393.99 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.85 अंकों की तेजी के साथ 12399.40 पर खुला। पिछले कारोबरी दिन सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 552.90 अंक ऊपर 41893.06 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 143.25 अंक की बढ़त के साथ 12263.55 के स्तर पर बंद हुआ था।
आज के प्रमुख शेयरों में विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक, ब्रिटानिया और श्री सीमेंट की शुरुआत तेजी पर हुई। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एसबीआई और एसबीआई लाइफ के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, मेटल, रियल्टी, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी और ऑटो शामिल हैं।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर
निफ्टी बैंक
पिछले कारोबारी दिन दुनियाभर के शेयर बाजारों में हल्की गिरावट रही। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 66.78 अंक नीचे 28,323.40 पर बंद हुआ था। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 3,509.44 पर बंद हुआ था। जबकि, नैस्डैक 13.28 अंक ऊपर 12,091.30 पर बंद हुआ था।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गत सप्ताहांत बाजार में 4,869.87 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 2.66 प्रतिशत बढ़कर 40.50 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।