अंकुर अग्रवाल की ख़बर
ग़ाज़ियाबाद: गाजियाबाद की थाना मसूरी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब पुलिस ने 30 जुलाई को एक्सप्रेस पेरीफेरल हाईवे से एक आयशर कैंटर ट्रक को लूटने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया ।पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा गया आयशर कैंटर ट्रक और उसे लूटने के लिए इस्तेमाल की गई एक बोलेरो कार के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं । साथ ही करीब 30 लाख रुपए की कीमत का गाड़ी में भरा इलेक्ट्रिकल सामान भी बरामद किया है।एस एस पी ने इन बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने वाली टीम को ₹15000 का इनाम भी घोषित किया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 30 जुलाई को कुछ बदमाशों ने एक्सप्रेस पेरिफेरल हाईवे पर इलेक्ट्रिकल सामान से भरा एक आयशर कैंटर बोलेरो गाड़ी से ओवरटेक कर उसे रोकते हुए लूट लिया था। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी ।सूचना के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी और उसे बरामद करने के लिए तत्काल प्रभाव से एसपी देहात नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने अथक प्रयास के बाद इस गैंग के बदमाश कौशलेंद्र और सुल्तान निवासी गजरौला व सुखविंदर निवासी मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा गया आयशर कैंटर और उसमें भरा करीब ₹30 लाख रुपये के माल के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। इनके अन्य साथियों की भी अभी तलाश की जा रही है ।जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।एसएसपी ने बताया कि इस लूट का खुलासा करने और आयशर कैंटर को बरामद करने वाली पुलिस टीम को उनके द्वारा ₹15 हज़ार का इनाम भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस आयशर कैंटर में करीब 40 लाख रुपए का इलेक्ट्रिकल सामान उस वक्त भरा हुआ बताया गया था। जिसमें से करीब ₹30 लाख का सामान बरामद कर लिया गया है।