Home Breaking News मसूरी पुलिस के हत्थे चढ़े एक्सप्रेस पेरीफेरल हाईवे से आयशर कैंटर ट्रक को लूटने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाश
Breaking NewsUttrakhandअपराधउत्तराखंडराज्‍य

मसूरी पुलिस के हत्थे चढ़े एक्सप्रेस पेरीफेरल हाईवे से आयशर कैंटर ट्रक को लूटने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाश

Share
Share

अंकुर अग्रवाल की ख़बर

ग़ाज़ियाबाद: गाजियाबाद की थाना मसूरी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब पुलिस ने 30 जुलाई को एक्सप्रेस पेरीफेरल हाईवे से एक आयशर कैंटर ट्रक को लूटने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया ।पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा गया आयशर कैंटर ट्रक और उसे लूटने के लिए इस्तेमाल की गई एक बोलेरो कार के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं । साथ ही  करीब 30 लाख रुपए की कीमत का गाड़ी में भरा इलेक्ट्रिकल सामान भी बरामद किया है।एस एस पी ने इन बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने वाली टीम को ₹15000 का इनाम भी घोषित किया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 30 जुलाई को कुछ बदमाशों ने एक्सप्रेस पेरिफेरल हाईवे पर  इलेक्ट्रिकल सामान से भरा एक आयशर कैंटर बोलेरो गाड़ी से ओवरटेक कर उसे रोकते हुए लूट लिया था। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी ।सूचना के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी और उसे बरामद करने के लिए तत्काल प्रभाव से एसपी देहात नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने अथक प्रयास के बाद इस गैंग के बदमाश कौशलेंद्र और सुल्तान निवासी गजरौला व सुखविंदर निवासी मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा गया आयशर कैंटर और उसमें भरा करीब ₹30 लाख रुपये के माल के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। इनके अन्य साथियों की भी अभी तलाश की जा रही है ।जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।एसएसपी ने बताया कि इस लूट का खुलासा करने और आयशर कैंटर को बरामद करने वाली पुलिस टीम को उनके द्वारा ₹15 हज़ार का इनाम भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस आयशर कैंटर में करीब 40 लाख रुपए का इलेक्ट्रिकल सामान उस वक्त भरा हुआ बताया गया था। जिसमें से करीब ₹30 लाख का सामान बरामद कर लिया गया है।

See also  अजय कुमार लल्लू ने कहा योगी सरकार से नहीं संभल रहा प्रदेश...
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...