Home Breaking News मसूरी रोड पर कार पलटी, दो व्‍यक्तियों की मौत; पांच घायल
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

मसूरी रोड पर कार पलटी, दो व्‍यक्तियों की मौत; पांच घायल

Share
Share

देहरादून। मसूरी से देहरादून आ रही दिल्ली नंबर की एक कार कोल्हुखेत से पलट गई। कार में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गुरुवार सुबह पौने सात बजे कंट्रोल रूम में हादसे संबधी सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस के अनुसार, एक कार जिसका नंबर डीएल 6 सी आर 8591 है, मसूरी से देहरादून की तरफ जा रही थी। कार पानी वाला बैंड पर अनियंत्रित होकर मोड़ पर ऊपर वाली रोड से नीचे रोड पर गिर गई। जिसमें मौके पर दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। बाकी पांच व्यक्ति घायल हैं। बताया जा रहा है कि देहरादून व दिल्ली से आए सभी युवक आपस में दोस्त हैं और मसूरी घूमने गए थे। रात को मसूरी रुकने के बाद सुबह सुबह वापस देहरादून आ रहे थे।

मृतक के नाम

1-अभिषेक (27 वर्ष) पुत्र राजीव निवासी ज्योति नगर दिल्ली (वाहन चालक)

2-अंकित (26 वर्ष) निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून

घायल व्यक्ति

1-राजेश (38 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी शाहदरा दिल्ली

2-प्रतीक (21 वर्ष) पुत्र राजीव निवासी शाहदरा दिल्ली

3-आयुष (19 वर्ष) पुत्र अशोक निवासी शाहदरा दिल्ली

4-उदित (21 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय दीपक निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून

5-देव (19 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय दीपक निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून

See also  गैर मर्दों से थे लिव-इन-पार्टनर के संबंध, प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को मार डाला, फिर लाश के साथ…
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...