Home Breaking News मस्क ने निभाया ट्विटर पर किया वादा, बेच दिए Tesla के अरबों के शेयर
Breaking Newsव्यापार

मस्क ने निभाया ट्विटर पर किया वादा, बेच दिए Tesla के अरबों के शेयर

Share
Share

डेट्रायट। अमेरिकी इलेक्टि्रक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे धनी कारोबारी एलन मस्क ने अपने वादे के अनुसार कंपनी में अरबों रुपये मूल्य के अपने शेयर बेच दिए हैं। स्थानीय समयानुसार बुधवार देर शाम को उन्होंने नियामकों को यह जानकारी दी। ऐसी दो सूचनाओं में मस्क ने कहा कि उन्होंने टेस्ला के अपने करीब नौ लाख शेयर बेच लिए हैं। इनका कुल मूल्य 1.1 अरब डालर यानी करीब 8,200 करोड़ रुपये है। कंपनी में स्टाक हिस्सेदारी रखने की वजह से उन पर टैक्स देनदारी का दबाव था।

पिछले दिनों उन्होंने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर अपने समर्थकों से स्टाक बेचने या नहीं बेचने के बारे में राय मांगी थी। इसमें लगभग 58 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने उन्हें टेस्ला में अपने 10 प्रतिशत तक शेयर बेच लेने की सलाह दी थी। मस्क ने हालिया बयान में कहा कि उन्हें स्टाक आप्शन के तहत जो स्टाक मिले थे, उस पर टैक्स देनदारी के भुगतान के लिए ये शेयर बेचे गए हैं। इसी वर्ष सितंबर में उन्हें कंपनी के कुछ स्टाक्स खरीदने के विकल्प दिए गए थे और उन्होंने सिर्फ 6.24 डालर प्रति शेयर के भाव पर 21 लाख से अधिक शेयर खरीदे थे। इनका वर्तमान भाव करीब 1,068 डालर प्रति शेयर है। इस बिक्री के बाद भी टेस्ला में मस्क के करीब 17 करोड़ शेयर हैं।

हाल ही में अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ सांसदों ने उस स्थिति में अरबपतियों को टैक्स चुकाने के लिए मजबूर करने का प्रस्ताव रखा है, जब उनके शेयरों के भाव बढ़ रहे हों। सांसदों के अनुसार इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बढ़े दाम पर उन अरबपतियों ने शेयरों की बिक्री की या नहीं की। हालांकि ‘अरबपति टैक्स’ नामक इस प्रस्ताव को अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडन के बजट से बाहर कर दिया गया था। बहरहाल, पिछले दिनों टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त उछाल और सरकार के इस रवैये को देखते हुए मस्क ने 10 प्रतिशत तक शेयरों की बिक्री के लिए आम लागों से ट्विटर पर राय मांगी थी।

See also  अब ये केंद्रीय जांच टीम करेगी आर्यन मामले की जांच, समीर वानखेड़े को…
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

वरिष्ठ पत्रकार डॉ विजय कुमार राय को मीडियाकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित हुआ कार्यक्रम नोएडा : सेक्टर 29 स्थित...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

तेज हवा और बारिश से दिल्ली-NCR में बदला मौसम, इस दिन भी दिख सकता है उलटफेर

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में हल्की हवाओं के साथ शुरू हुई...