Home धर्म-दर्शन महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर एसबीएस का प्रकृति को विशेष योगदान , एसबीएस के नन्ने हाथों ने वृक्षारोपण कर मनाई शिवरात्रि ।
धर्म-दर्शन

महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर एसबीएस का प्रकृति को विशेष योगदान , एसबीएस के नन्ने हाथों ने वृक्षारोपण कर मनाई शिवरात्रि ।

Share
Share

शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा दिनांक 9 अगस्त 2018 को महाशिवरात्रि के पावन पवित्र त्यौहार पर वृक्षारोपण व ट्री गार्ड लगाए गए। यह कार्य शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा सेक्टर 31 के शहीद भगत सिंह पार्क में लगाए गए। इसमें विशेष बात यह रही कि इस कार्य में सेना के 14 साल से कम आयु के बच्चों ने यह ट्री गार्ड और वृक्षारोपण किया। उन सभी का यही कहना था कि हमें आने वाली जिंदगी को सुरक्षित करने के लिए पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाने चाहिए व उनकी सुरक्षा कवच हेतु ट्री गार्ड भी साथ ही साथ लगाने चाहिए। शहीद भगत सिंह सेना इसमें विशेष सहयोग करने के लिए नोएडा अथॉरिटी से श्री नाथोली सिंह जी , सेक्टर 31 आर.डब्ल्यू.ए अध्यक्ष सुनील सेठी जी का तहे दिल से आभार व्यक्त करती है। आज जो युवा इस कार्य में उपस्थित रहे उनके नाम इस प्रकार हैं अतुल पाल, मुकुल पाल, विवेक, आकाश, साहिल, सोहेल, और रुखसार मौजूद थे। 

See also  Aaj Ka Panchang, 19 March 2024: आज फाल्गुन दशमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Share
Related Articles