रिपोर्टर- नीरज शर्मा
यूपी के बुलंदशहर में अफसरों ने कोविड महामारी काल के दौरान राशन डीलर का चुनाव करवा दिया। चुनाव में हज़ारों की भीड़ जुटी और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन की यह डरावनी तस्वीर बुलंदशहर के पहासू देहात से सामने आयी हैं। मौके पर आप साफ देख सकते हैं कि एक सरकारी स्कूल में हज़ारों लोगों की भीड़ जमा है। लोगों के चेहरे पर न मास्क है और न लोग मानव दूरी का ही पालन करते दिख रहे हैं। भीड़ इतनी है कि लोग हंगामे पर उतारू हैं। यह हालत तब है जब बुलंदशहर में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आपको बता दे कि बुलंदशहर में कोरोना से संक्रमित 1133 मरीज हैं और 28 लोगों की जान को कोरोना निगल चुका है। हालांकि अब तक 917 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। अभी भी 188 मरीज़ों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बावजूद इसके न अफसर संजीदा हैं और न आम आदमी ही गम्भीर होने को तैयार है।
चुनाव अधिकारियों का दावा है कि आला अफसरों के आदेश पर राशन डीलर का चुनाव कराया जा रहा है। चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया। चुनाव में सभी लोग फेसमास्क का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।