ग्रेटर नोएडा। पिछ्ले 30 अप्रैल से गायब सेक्टर 36 ग्रेटर नोएडा से गायब थाना दादरी में इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात एस.के.सुमन की पत्नी का शव नहर से मिलने पर पूरे जिले में सनसनी फैल गई। ये बहुत ही गंभीर बात है कि खुफिया ब्यूरो एक कार्यकर्ता की पत्नी मुक्ता कुमारी बीते 30 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थिति में घर से गायब हो गई थीं। इंटेलीजेंस ब्यूरो में बतौर सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात एसके सुमन ने मामले की शिकायत ग्रेटर नोएडा पुलिस से की थी जिसके बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर की पत्नी मुक्त कुमारी अपने 4 महीने के बच्चे की मौत से डिप्रेशन में थीं। पुलिस द्वारा उन्हें खोजा जा रहा था लेकिन सब तब दंग रह गए जब ग्रेटर नोएडा थाना इलाके के डाढ़ागाँव के पास नहर में महिला की लाश मिली जांच में पता चला कि वह लाश सब इंस्पेक्टर सुमन की पत्नी की ही थी। अगर मामला हत्या का है तो यह सोचने वाली बात यह है कि खुफिया ब्यूरो जिसे IB (आईबी) यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो जो कि भारत की आंतरिक खुफिया एजेंसी है तो मामला बड़ा ही पेचीदा हो जाएगा। फिलहाल, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अब देखने वाली बात होगी कि जांच में क्या निकलकर आता है।