Home Breaking News महिला की हत्या करने वाले बांग्लादेशी पर कई धाराओं में भी मुकदमा दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिला की हत्या करने वाले बांग्लादेशी पर कई धाराओं में भी मुकदमा दर्ज

Share
Share

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाली एक महिला की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार बांग्लादेशी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और विदेशी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सर्फाबाद गांव की फातिमा बीबी की अगस्त माह में हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-49 पुलिस ने 11 सितंबर को बाबूलाल मियां नामक आरोपी को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी बांग्लादेश का मूल निवासी है। बांग्लादेश में उसकी पत्नी तथा 4 बच्चे भी हैं। उसने फर्जी तरीके से नोएडा के गेझा गांव के पत्ते से आधार कार्ड तथा उसके आधार पर अपना पासपोर्ट बनवा लिया था। आरोपी बांग्लादेश के वीजा पर दो बार बांग्लादेश भी जा चुका है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व वह बांग्लादेश से भागकर पश्चिम बंगाल आ गया था। वहां उसने रूपा नामक महिला से शादी की। वह रूपा के भाई के साथ नोएडा काम करने आया तथा सेक्टर-93 के गेझा गांव में रहने लगा। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 तथा विदेशी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

नोएडा : हत्या के मामले में फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी एक व्यक्ति को मंगलवार गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस साल मई महीने में मोरना गांव में राजकुंजर नामक व्यक्ति की हत्या की कर दी गई थी। इस मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी राजेश थापा उर्फ प्रेम थापा को नोएडा सेक्टर -24 थाने की पुलिस ने आज गिरफ्तार किया।

See also  नाली में पड़ा मिला दरोगा के बेटे का शव, घुटने तक उतरी थी पैंट; दूसरी पत्नी का बेटा था अमन

उन्होंने बताया कि बताया कि एक अन्य घटना में नोएडा सेक्टर- 58 थाने की पुलिस ने नोएडा सेक्टर-62 के पास एक व्यक्ति से कथित तौर मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग से लूटा हुआ मोबाइल फोन तथा स्कूटी बरामद हुई है। हालांकि, उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि नोएडा फेस -2 थाने की पुलिस ने अन्य घटना में गुप्ता सूचना के आधार पर अंकित नामक व्यक्ति को 24 पव्वा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...