Home Breaking News महिला को नोकरी दिलाने के नाम पर किया योन शोषण , जबरन वश्यवृति में धकेला , कुरान पढ़ने और गाय का मास खाने के लिए करता था जबरदस्ती मारपीट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिला को नोकरी दिलाने के नाम पर किया योन शोषण , जबरन वश्यवृति में धकेला , कुरान पढ़ने और गाय का मास खाने के लिए करता था जबरदस्ती मारपीट

Share
Share

ग़ाज़ियाबाद: देश में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं हरियाणा में कल निकिता को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई निकिता को अभी इंसाफ मिला भी नहीं है कि गाजियाबाद में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है मामला इतना गंभीर है कि इसकी सच्चाई जब आप सुनेंगे तो आपके भी होश फाख्ता हो जाएंगे, कि कैसे एक युवक ने लव जिहाद के चलते कई युवतियों की जिंदगी तबाह कर दी और कैसे उन्हें वेश्यावृति के धंधे में धकेल दिया ।

पुलिस हिरासत में खड़े यह तीन शातिर है जिसमें से एक है लकी उर्फ आमीन जी हां आपने सही सुना लकी उर्फ आमीन लव जिहाद की एक कहानी आमीन से ही शुरू होती है दरअसल बरेली की रहने वाली एक युवती अपने पड़ोसी युवक के कहने पर नोएडा आ गई वहां नौकरी की तलाश में उसे नौकरी भी मिल गई वह नौकरी करती रही जिसके साथ उसने अपनी ममेरी बहन को भी नौकरी पर लगवा लिया वही अपने भाई की नौकरी की तलाश में लग गई जिसके बाद एक महिला के जरिए आमीन से उसकी मुलाकात हुई आमीन ने बताया कि वो आम आदमी पार्टी का सदस्य है और उसे सरकारी नौकरी दिलाएगा लेकिन नौकरी का झांसा देकर उसे जबरन होटल में ले जाकर बलात्कार किया और इतना ही नहीं 3 महीने तक लगातार होटल में बलात्कार करता रहा और उसे होटल में ही कैद रखा ।

महीने तक लगातार बलात्कार करने के बाद आमीन उसे दिल्ली ले आया जिसके बाद उसने उसे वहां पर जबरदस्ती वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया और इतना ही नहीं यामीन ने उसको गौ मांस खाने के साथ कुरान पढ़ने के लिए भी जबरदस्ती की

See also  झाड़ू मार मारकर भूत भगाने वाला मौलाना सामने आया, मजार पर तमाशे का वीडियो वायरल

सुना आपने किस तरह युवती ने अपनी रो-रोकर पूरी दास्तां बयां की है नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में करीब डेढ़ से 2 साल बीत जाने तक लगातार इस युवती के साथ रोजाना बलात्कार होता रहा उसकी मर्जी के खिलाफ उसे जबरदस्ती वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया गया उसके नाम पर जबरन दूसरी आईडी बना कर फ्लैट भी खरीदे गए उसे शादी के नाम पर गौ मांस खिलाने और कुरान की कसम दिलाने तक नमाज पढ़ने तक बात की गई लेकिन पीड़ित युवती ने हिम्मत नहीं हारी और रही आखिर में उसने एक एनजीओ के सहारे मदद मांगी

एनजीओ के साथ कदम मिलाया गाजियाबाद लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने और राजनगर एक्सटेंशन से गाजियाबाद के बॉर्डर तक युक्ति को ट्रेस किया और उसके बाद यामीन के चुंगल से युवती को छुड़ा लिया गया । नंदकिशोर गुर्जर भी मानते हैं कि ऐसे युवकों को सरेराह चौराहे पर मौत की सजा देनी चाहिए

ट्रेस करने के बाद पुलिस को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने गाजियाबाद दिल्ली बॉर्डर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया बताया जा रहा है कि लकी उर्फ़ यामीन कई लड़कियों को अपने प्रेम प्रसंग के चुंगल में फंसा कर उनके साथ बलात्कार करता था और जबरन वेश्यावृत्ति के धंधे में उन्हें धकेल देता था पुलिस ने पूरे एस्कॉर्ट केस का खुलासा किया है और तीन युवकों के साथ दो युवतियों को भी गिरफ्तार किया है

लव जिहाद के मामले तो लगातार सामने आते रहे हैं लेकिन जिस तरीके से जबरन युवती के साथ रेप करने और गौ मांस खिलाने के साथ-साथ कुरान पढ़ने के लिए भी उकसाया जाता है और इतना ही नहीं लक्की उर्फ़ यामीन जैसे लोग जबरन युवतियों को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल देते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी बेहद जरूरी है ताकि समाज में एक संदेश जाए और इन सांप्रदायिक विवादों पर लगाम लग सके ।।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...