ग्रेटर नोएडा में एक माँ ने ही अपनी ममता का गला घोट दिया वो भी अवैध संबंध की खातिर। जी हां यह सुनकर आप चौक जरूर जाएंगे लेकिन क्या एक मां इतनी निर्दई हो सकती हैं कि जिस बेटे को 9 महीने तक कोख में पाला उसकी ही सुपारी देकर निर्मम तरीके से हत्या करा दे। कलयुगी माँ के द्वारा कॉन्ट्रैक्ट हत्याकांड का दादरी पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है पुलिस ने महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दुनिया भर में जहां मदर्स डे पर बच्चे अपनी मां के लिए यादगार तोहफा लाते हैं और मां ने किस कठिनाइयों में बच्चों की परवरिश कि उसकी मिसाले देते हैं लेकिन ग्रेटर नोएडा की एक वारदात यह सोचने को मजबूर कर देती है कि क्या वाकई कुछ मां ऐसी भी होती हैं जो अपने ही बेटे की निर्मम तरीके से हत्या करा देती हैं वह भी सिर्फ अवैध संबंधों में बाधा बनने पर। जी हां ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली वारदात हम आपको बताने जा रहे हैं पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके का है जहां लुहारली गांव की रहने वाली एक महिला के गांव के पास ही बने एक मंदिर के पुजारी से अवैध संबंध हो गए। दोनों के अवैध संबंध की दास्तान पूरे गांव को पता लग गई। मां के अवैध संबंधों के बारे में बेटे अंशुल (20 वर्ष) ने लोगों से सुना और लेकिन फिर एक दिन माँ को आपत्तिजनक हालत में देखा तो उसने माँ का विरोध किया। अपने अवैध संबंधों में बाधा बनने पर मां ने अपने दामाद के साथ मिलकर 35 हजार रुपये में बेटे की जान की बोली लगा दी और कॉन्ट्रैक्ट मर्डर की पूरी दास्तान अपने दामाद समेत पुजारी और अन्य 2 लोगों के साथ मिलकर रच डाली। बेटे को मां के खौफनाक इरादे का जरा भी अंदाजा नहीं था जो बेटा बचपन मे ये सोचता था कि मां की दुआएं ही उसे हर मुसीबत से बचा लेंगी लेकिन उसे ये पता नहीं था कि मां के ही खतरनाक मंसूबे उसकी जिंदगी छीन लेंगे। दरअसल 18 जून 2018 को दादरी थाना इलाके के कोट गांव के पुल के पास एक युवक की लाश मिली जिसकी निर्मम तरीके से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव की पहचान लुहारली गांव के अंशुल के रूप में की। पुलिस की जांच कई दिशा में चली लेकिन बारीकी से जांच करने पर शक की सुईया मां और उसके अवैध संबंध की तरफ घूम गई जिस पर पुलिस ने काम करना शुरू किया तो बड़ी सफलता हाथ लगी और मामले का खुलासा हो गया।
वारदात के खुलासे के बाद पुलिस भी कॉन्ट्रैक्ट मर्डर की असलियत जानकर सन्न रह गई क्योंकि गुनहगारों ने जब पुलिस के सामने अपने गुनाह का इकबाल जुर्म कबूल किया तो सभी की आंखें मां की शर्मनाक हरकत से झुक गई। सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस कॉन्ट्रैक्ट मर्डर में कई रिश्ते माचिस की तीली की तरह पल भर में टूट गए क्योंकि मृतक अंशुल की हत्या के पीछे उसके खून के रिश्ते नहीं सबसे बड़ा फरेब किया। मृतक अंशुल की मां के अलावा उसका सगा बहनोई भी हत्याकांड में शामिल था इस कॉन्ट्रैक्ट मर्डर के बाद शायद ही कोई अपने खून के रिश्ते पर भरोसा करें क्योंकि रिश्ते को तार-तार कर देने वाली इस घटना ने लोगों के जेहन झकझोर कर रख दिया है। फिलहाल पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर जेल भेज दिया है।