नीरज शर्मा की खबर
औरंगाबाद: आश्विन मास के शारदीय नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को अष्टमी नवमी तिथि होने पर नगर और आस पास ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने माता रानी की पूजा अर्चना करने के बाद अपने घर पर हलुवा पूरी से माता रानी को भोग लगाने के बाद कन्याओं व लांगुरों को भोजन कराया। बाद में श्रद्धालुओं ने कन्याओं को वस्त्र बर्तन आदि उपहार भेंट कर उनके चरणों को जल से धोकर व उनके माथे पर रौली का तिलक कर विदा किया। उधर दूसरी तरफ गांव ईलना भूड़ा वाली मां चामुंडा मंदिर पर पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
अधिकांश श्रद्धालुओं ने मंदिर पर यज्ञ कर प्रसाद का वितरण किया। सप्तमी नवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार देर शाम महाकाली कमैटी के तत्वाधान में मोहल्ला अजीजाबाद चामुंडा मंदिर पर महाकाली की पूजा अर्चना की गई। नगर के पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी ने मेवा मिश्री से महाकाली का खप्पर भर कर मन्नत की। पुजा के बाद महाकाली ने मंदिर के मैदान में ही लांगुरों के साथ खड़ग चलाकर करतब दिखलाया।