Home Breaking News मिराज का चोरी हुआ टायर मिला, युवक बोला- ट्रक का पहिया समझ कर ले गया था
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मिराज का चोरी हुआ टायर मिला, युवक बोला- ट्रक का पहिया समझ कर ले गया था

Share
Share

लखनऊ के बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन से जोधपुर के लिए जा रहा मिराज फाइटर प्लेन का चोरी हुआ टायर मिला गया है।   इंस्पेक्टर आशियाना धीरज शुक्ल के मुताबिक 26 नवंबर की शाम बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन से फाइटर प्लेन के पांच टायर जोधपुर भेज गए थे। ट्रक ड्राइवर टायर लेकर एयरफोर्स स्टेशन से निकला था। शहीद पथ होते हुए वह जा रहा था। रास्ते में जाम लगने पर ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार कम कर दी थी। इस दौरान ही फाइटर प्लेन का एक टायर चोरी हो गया था। ड्राइवर ने टायर गायब होने पर आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस छानबीन कर रही थी।

वहीं, शनिवार को गोमतीनगर विरामखंड निवासी दीपराज और हिमांशु बंसल एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे। उनके पास ट्रक से चोरी हुआ टायर था। वायुसेना अधिकारियों ने गायब हुआ टायर देख कर दीपराज और हिमांशु से पूछताछ की थी। इस पर दीपराज ने बताया कि वह भी ट्रक ड्राइवर है। 27 नवंबर को वह शहीद पथ की तरफ से जा रहा था। जहां उसे टायर सड़क किनारे पड़ा मिला था। पहली नजर में ही टायर देखने में अलग लगा था। ऐसे में वह टायर लेकर घर चला गया था। लेकिन ट्रक से मिराज फाइटर प्लेन का टायर चोरी होने की बात पता चलने पर वह सशंकित हो गया था।

दीपराज के मुताबिक उसने टायर नहीं चुराया था। सड़क पर पड़ा होने के कारण वह टायर घर ले गया था। लेकिन टायर चोरी होने की खबर से वह काफी परेशान थे। ऐसे में शनिवार को साथी संग खुद टायर लेकर बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन पहुंच गया। वायुसेना अधिकारियों ने दीपराज के पास से मिले टायर के फाइटर प्लेन का होने की पुष्टि की है। इंस्पेक्टर आशियाना के मुताबिक दीपराज और हिमांशु से पूछताछ करने के साथ ही सीसी फुटेज भी चेक की जाएगी। जिसके बाद ही दीपराज और हिमांशु के दावे की पुष्टि हो सकेगी।

See also  वैश्विक चुनौतियां और ताकतवर होने की जरूरत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताई समय की जरूरत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...