रिपोर्ट:- मोहम्मद आसिफ
नई दिल्ली: नार्थ दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना पुलिस की गिरफ्त में यह कोई मामूली चोर नहीं है,यह सीधा सादा दिखने वाला युवक मिर्ची फेक गैंग का बहुत ही खास गुर्गा है, जिसने कई दिनों से सराय रोहिल्ला के शास्त्री नगर इलाके में कई घरों में सेंध लगाकर,एवं दुकानों के शटर तोड़कर ताबड़तोड़ वारदात कर क्षेत्र में दहशत फैला रखी थी, जिसकी वजह से पुलिस ने भी बहुत तेजी से इसकी तलाश तेज कर रखी थी, और लगातार पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी,बीते रात भी हेड कॉन्स्टेबल जयदीप व जितेंद्र शास्त्री नगर में अपराध की रोकथाम के लिए गश्त कर रहे थे. तभी उन्होंने कुछ संदिग्ध युवकों को देखा, पुलिस को देखते ही वह युवक तेजी से वहां से भागने लगे ,गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों ने आरोपी को थोड़ी दूरी तक पीछा करते हुए पकड़ लिया.आरोपी युवकों द्वारा पुलिस से पकड़े जाने पर उनकी आंखों मैं मिर्ची पाउडर डालकर,ओर पुलिस के ऊपर दांतो से काटकर हमला कर दिया,इसी बीच एक युवक वहां से भागने में सफल हो गया
पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर आरोपी युवक पुलिस कर्मीय़ो की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर और दांतों से हमला कर घायल कर देते थे
थाने लाकर पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक चाकु, पीसि हुई लाल मिर्च,कुछ कैश बरामद हुए. पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान रहीम उर्फ सोनू के रूप में हुई. जो कि जमना पार से ऑटो में सवार होकर शास्त्रीनगर में आकर पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला आरोपी रहीम पहले से ही चोरी के तीन मामलों में शामिल है इससे पहले दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी मैं वारदात कर चुका है और पकड़े जाने पर वहा पर भी इसी तरह पुलिस कर्मी पर जानलेवा हमला कर चुका है, पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.