नई दिल्ली। सैफ अली ख़ान की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली ख़ान के सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर खबरों में रहते हैं। सारा सोशल मीडिया परा काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है, तारीफ की बात ये है कि वो फोटो सारा की नहीं है, बल्कि एक मिस्ट्री मैन की है।
इस फोटो में एक शख़्स खड़ा नज़र आ रहा है जिसका चेहरा नहीं दिख रहा है, बस बैक नज़र आ रही है। घुंघराले बाल और फिट बॉडी से लग रहा है कि ये कोई एक्टर हो सकते हैं, लेकिन उनका चेहरा पूरी तरह छुपा नज़र आ रहा है। शख़्स ने फोटो में लाल रंग की टीशर्ट पहन रखी है जिस पर लिखा है ‘IGGY’ और 7। इस फोटो के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा है, ‘अंदाज़ा लगाइए किस की बैक है ये’।
आपको बता दें कि सारा अली ख़ान अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं। हाल ही में सारा की साउथ इंडियन सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ एक फोटो काफी वायरल हुई थी जिसे उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। उस फोटो में सारा, विजय के साथ सेल्फी में दिख रही थीं। फोटो शेयर करते हुए उन्हेंने इस पल को फैन मूमेंट बताया था।
वर्क फ्रंट की बात करें सारा अली ख़ान हाल ही में वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ में नज़र आई थीं। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया था। वरुण और सारा की ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी, सोशल मीडिया पर इसका जमकर मज़ाक उड़ाया गया था। अब सारा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नज़र आने वाली हैं। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है।