Home Breaking News मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का डीएम ने किया निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का डीएम ने किया निरीक्षण

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर 22 अक्टूबर को जनपद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम/जनसभा स्थल पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक हैलीपेड, नुमाइश ग्राउण्ड जनसभा स्थल, पार्किंग स्थल, वीआईपी रूट व्यवस्था एवं नगर का भ्रमण करते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था तथा रूट डायवर्जन का स्थलीय जायजा लिया। सर्वप्रथम हैलीपेड से जनसभा स्थल तक मा0 मुख्यमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कर्मियों की स्थलवार/नामवार लगायी गई ड्यूटी को चैक करते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जनसभा स्थल पर स्थलवार तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये कि सुरक्षा के दृष्टिगत सभा के दौरान सभी व्यक्तियों को चैक किया जाये एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाये जिससे जनसभा के दौरान कोई क़ानून व्यवस्था नहीं बिगड़े एवं सुरक्षा का खतरा उत्पन्न न हो। उन्होने जनसभा स्थल के आस-पास के क्षेत्र एवं सेफ हाउस का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही सभा स्थल पर वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से खड़ा कराये जाने के लिए पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया। पार्किंग स्थल पर तैनात कर्मियों को वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से खड़ा कराये जाने के निर्देश दिये जिससे यातायात बाधित न हो। उन्होंने नगर बुलन्दशहर के मुख्य मार्गो काला आम, अनूपशहर अड्डा, शिकारपुर बाईपास, भूड़ चैराहा आदि का भ्रमण करते हुए नगर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए किये जाने वाले रूट डायवर्जन का भी जायजा लिया।

See also  '100 करोड़ तो छोड़िए...1 नए पैसे का सबूत ED के पास नहीं', AAP का दावा- 85 पन्नों के आदेश में जज ने भी उठाए सवाल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...