Home Breaking News मृतका के घर पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष, पीड़ित माता पिता का हाल जाना, ग्रामीणों ने बिटिया को न्याय दिलाने की मांग की
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मृतका के घर पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष, पीड़ित माता पिता का हाल जाना, ग्रामीणों ने बिटिया को न्याय दिलाने की मांग की

Share
Share

गगन बंसल रिपोर्ट

जहाँगीराबाद : शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धनगला में महिला आयोग की अध्यक्ष पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचीं। आयोग की अध्यक्ष ने बिटिया की रोती बिलखती माँ का दुखड़ा सुना और उन्हें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आयोग की अध्यक्ष के सामने बिटिया को न्याय दिलाने की मांग की। ग्रामीणों ने फरार आरोपी दम्पत्ति की गिरफ्तारी न होने पर रोष व्यक्त किया।

बता दें कि गुरुवार को दुष्कर्म पीड़िता बिटिया की आग में झुलसने के बाद मौत के मामले में बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के बाद पीड़ित परिवार से मिलने महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम पहुंचीं। आयोग की अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली और उन्हें सांत्वना दी। आयोग की अध्यक्ष ने पीड़ित माँ के पास ही जमीन पर बैठकर उनका दर्द जाना। गुनहगारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करवाने का आश्वासन भी आयोग की अध्यक्ष ने दिया। ग्रामीणों ने पूरे मामले में हीलाहवाली बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों ने आरोपी दम्पत्ति की गिरफ्तारी की मांग भी की। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी आयोग की अध्यक्ष ने कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष के सामने ग्रामीणों ने गांव में बेटियों की शिक्षा के लिए कोई अच्छा विद्यालय न होने की समस्या भी उठाते हुए गांव में ही एक कन्या इंटर कॉलेज बनवाने की मांग की है। साथ ही गांव के जर्जर मार्ग को बनवाने के बाद उसका नाम बिटिया के नाम पर रखने के लिए आयोग की अध्यक्ष से मांग की है। आयोग की अध्यक्ष ने शासन से वार्ता कर मार्ग का नाम बिटिया के नाम रखवाने का आश्वासन भी परिजनों को दिया है।

See also  मलबे से मिला एक और शव, 7 अब भी लापता, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...