Home Breaking News मैं हिन्दू हूँ हिन्दू ही रहूंगा, अविनाश….
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मैं हिन्दू हूँ हिन्दू ही रहूंगा, अविनाश….

Share
Share

सुशील त्यागी

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर नगर में धर्मान्तरण का दूसरा मामला मनगढ़ंत निकला। आज पुलिस ने अविनाश को मीडिया के सामने पेश किया। मीडिया की मौज़ूदगीं में अविनाश ने षड्यंत्र की परत दर परत खोलते हुए कहा कि उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया, बल्कि उसकी आठ बीघा जमीन को उसका ताऊ हड़पना चाहता है। इसलिए धर्मांतरण जैसी अफवाह को हवा दी जा रही है। कुर्ता पजामा वाली फ़ोटो पर अविनाश ने कहा कि वह मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ले में रहता है इसलिए उसका पहनावा मुस्लिमों जैसा ही है। बुलंदशहर के खुर्जा में कल नवीन उर्फ नावेद के धर्मान्तरण का मामला भी गरमाया था, जबकि उसी दौरान अविनाश का ब्रेनवॉश करके धर्मपरिवर्तन कराए जाने का दावा भी सामने आया था।

अविनाश ने मीडिया से कहा कि वह हिन्दू धर्म में रहना चाहता और वह हिन्दू ही है। धर्मांतरण का मैंने प्रयास नहीं किया और न ही धर्मान्तरण के दावे में सच्चाई है। बकौल अविनाश, सच यह है कि यह सारा विवाद 08 बीघा जमीन को लेकर है। अविनाश ने बताया कि हम दो भाई हैं। एक भाई शराब का आदि है। दूसरा मैं हूँ, अविनाश अपने ताऊ पर आरोप लगाया कि उसका चाचा उनकी 08 बीघा जमीन हथियाना चाहता है। इसलिए धर्मांतरण को हवा दी गई।वहीं एसएसपी बुलंदशहर सन्तोष कुमार सिंह ने भी दावा किया कि धर्मांतरण के दावे के पीछे क्या षड्यंत्र था, और इस षड्यंत्र के पीछे कौन कौन लोग हैं, उनकी जांच की जा रही है। बकौल एसएसपी धर्मांतरण का आरोप पूरी तरह झूठा है विवाद जमीन को लेकर है। फिलहाल अविनाश ने जो शिकायत की है उसके आधार पर उसके ताऊ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिए गए हैं।

See also  इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश: कर्मचारी को 3 माह से ज्यादा निलम्बित रखना गलत, पुलिस इंस्पेक्टर के निलंबन पर लगाई रोक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...