मैनपुरी में आज द्वितीय चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर सुबह 7 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी है जो शाम तक चलेगी हालाँकि चुनावों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली खुद जिलाधिकारी मैनपुरी महेन्द्र बहादुर सिंह और एसपी मैनपुरी अविनाश पाण्डेय लगातार क्षेत्र में भारी पुलिस बल को साथ लेकर जनपद की सभी अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों की निगरानी कर रहे है
जिलाधिकारी मैनपुरी का कहना है कि-हमारी पूरी टीम ने इसको लेकर गहन समीक्षा की है चुनावों को चुनावों की तरह ले झगड़ा बिल्कुल न करें लगातार पुलिस का मूवमेंट ऐसे बूथों पर किया जा रहा पूरे शहर को 24 जोन और 122 सेक्टर में बाँटा गया है वहीं कोबिड को ध्यान में रखते हुए हमारी सभी कार्मिकों को कोबिड से बचाव के लिए जरूरी चीजें दीं गयीं है और कहा गया है कि कोबिड के नियमो का पालन करें
वहीं एसपी मैनपुरी अविनाश पाण्डेय का कहना है कि-ये पूरा जनपद अतिसंवेदनशील शील माना जाता रहा है पूरी जनपद को हमने ग्रिड पैटर्न पर बाँटा है हर जोन में जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी है थाना मोबाइल भी बनायीं गयीं है जिले पर 3 कंट्रोल रूम बनाएँ गये है हर ब्लॉक पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है ऐसे बूथ जो अतिसंवेदनशील प्लस है वहाँ पर्याप्त पुलिस बल मौजूद लोगों को कड़े शब्दों में बता भी दिया गया है एसपी मैनपुरी ने इन चुनावों को लेकर मूलमन्त्र जारी की चुनाव लड़े किन्तु लड़े न चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही से लेकर संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही की जाएगी