Home Breaking News मोबाइल लुटेरों से भिड़ी छात्रा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मोबाइल लुटेरों से भिड़ी छात्रा

Share
Share

कानपुर । बर्रा में मोबाइल लुटेरों से भिड़ी साहसी छात्रा,, गिरने से हुई घायल,,,, लुटेरे मोबाइल के बजाय दुपट्टा छीनकर भागे,,, वहीं पुलिस एफआईआर दर्ज कर लुटेरों की तलाश जुट गई है

बाइक सवार बेखौफ दो लुटेरों ने कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र के वरुण विहार इलाके में शुक्रवार शाम कोचिंग पढ़ाने पैदल जा रही बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा का मोबाइल लूटने का प्रयास किया,,, लेकिन मजबूत पकड़ और छात्रा की बहादुरी के कारण मोबाइल छीनने में लुटेरे असफल हो गए। फिर भी लुटेरों ने उसका दुपट्टा खींचा, तो गला कसने से छात्रा की जान पर बन आई,,, तब भी लुटेरों ने उसे जबरन अपनी बाइक में बैठाना चाहा,, नाकामी के बाद हाथ पकड़कर उसे बाइक के साथ-साथ दौड़ाने लगे,, तभी लोगों को आता देख बदमाशों ने छात्रा का हाथ छोड़ दिया और दुपट्टा लेकर भाग निकले,, आपको बता दें कि छात्रा की बहादुरी से मोबाइल तो बच गया,, लेकिन वह गम्भीर रूप घायल हो गई,,, जिसके बाद उसके परिजनों ने प्राथमिक उपचार के साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी,,, पुलिस ने छात्रा के बताए हुलिए के अनुसार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है,,,वहीं लोग इस बहादुर छात्रा दीक्षा श्रीवास्तव की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

See also  आजमगढ़ में होली के दिन प्रधान पद के दावेदार की पीट-पीटकर हत्या, FIR
Share
Related Articles