Home Breaking News मोहित मलिक और अदिति ने बेटे की पहली झलक की शेयर, फैंस को कहा शुक्रिया
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

मोहित मलिक और अदिति ने बेटे की पहली झलक की शेयर, फैंस को कहा शुक्रिया

Share
Share

नई दिल्ली। टेलीविजन अभिनेता मोहित मलिक की पत्नी अभिनेत्री अदिति मलिक के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी है। अदिति ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। इस खबर से अदिति और उनके पति मोहित भी काफी खुश हैं। अदिति अब अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुकी हैं। हाल ही में अदिति ने अपने बेटे की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है।

अदिति मलिक ने बेटे की जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके साथ उनके पति मोहित मलिक भी नजर आ रहे हैं। फोटो में बेटे का चेहरा धुंधला नजर आ रहा है। ये फोटो हॉस्पिटल बेड की है, जहां पर अदिति और मोहित बैठे हैं और बेहद खुश नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ कैप्शन के जरिए अदिति ने लोगों का शुक्रिया भी कहा है उन्हें इतनी सारी बधाइयां देने के लिए।

अपनी इस फोटो के साथ कैप्शन में अदिति ने लिखा, ‘आपकी शुभकामनाएं और दुआएं अनमोल हैं। उन सभी लोगों का बहुत- बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमें और हमारे बेटे को इतनी सकारात्मकता भेजी है। हमारा सपना सच हो गया। एक ऐसा सपना जिस पर यकीन कर पाना अब भी मुश्किल हो रहा है। थैंक्यू यूनिवर्स’। अदिति के अलावा मोहित ने भी बेटे के साथ अपनी पहली तस्वीर शेयर की है।

मोहित ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो अपने बेटे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि फोटो में बेटे का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए मोहित ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी दुनिया बदल गई है, और मेरे मेरे छोटे जादूगर इस जादू के पीछे हो। सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने शुभकामनाएं और प्यार भेजा है। मैं हमेशा आभारी रहूंगा उस सकारात्मकता के लिए जो आपने हमारे छोटे से बेटे के लिए भेजी है।’

See also  उधम सिंह की कसम मार दूंगा: कुमार विश्वास को धमकी देने वाला गिरफ्तार

बता दें कि अदिति मलिक ने दो दिन पहले ही यानी कि 29 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी मोहित और अदिति दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी। गौरतलब है कि मोहित और अदिति की शादी के करीब 10 साल बाद उनके घर पर किलकारियां गूंजी हैं। जिससे वो दोनों ही बेहद खुश हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...