दिल्ली-एनसीआर में मौसम का तेवर एक बार फिर बदल गया है। मौसम के बदले मिजाज की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम में आए बदलाव के चलते दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी चल रही है। मौसम विभाग की मानें तो आगले कुछ दिनों तक मौसम में इसी तरह के बदलाव संभव हैं।
तेज आंधी के अलावा कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि राजधानी में पिछले कई दिनों से तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर की ओर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका असर दिल्ली और आसपास के इलाकों पर भी नजर आएगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश के आसार हैं।