Home Breaking News यश धुल समेत पांच खिलाड़ी कोरोना से उबरे, क्वार्टर फाइनल में खेलना तय, स्टैंड इन कप्तान निशांत पॉजिटिव
Breaking Newsखेल

यश धुल समेत पांच खिलाड़ी कोरोना से उबरे, क्वार्टर फाइनल में खेलना तय, स्टैंड इन कप्तान निशांत पॉजिटिव

Share
Share

ओसबोर्न। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित अंडर-19 विश्व कप में खेल रही है। शानदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया ने ग्रुप में टॉप कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. टीम शनिवार 29 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से पहले टीम के लिए अच्छी खबर आई थी। कप्तान यश दल समेत चार खिलाड़ी कोरोना को हराकर वापसी कर चुके हैं।

कोविड-19 वायरस से संक्रमित कप्तान यश ढुल समेत पांच भारतीय खिलाड़ी अब इस बीमारी से उबर चुके हैं और शनिवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप क्वार्टर फाइनल मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि टीम में एक ताजा पॉजिटिव मामला सामने आया है।

निशांत सिंधु, जिन्होंने ढुल की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी की थी, युगांडा के खिलाफ पिछले लीग मैच के बाद सकारात्मक परीक्षण किया है, इसलिए वह नॉकआउट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बाएं हाथ के स्पिनर अनीश्वर गौतम सिंधु की जगह टीम में शामिल होंगे। आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले कप्तान धूल, उप कप्तान शेख राशिद, सिद्धार्थ यादव, आराध्य यादव और मानव पारिख ने आरटीपीसीआर परीक्षण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था।

आईसीसी के एक सूत्र ने कहा, ‘सिंधु को छोड़कर सभी फिट हैं। वे खेलने के लिए चिकित्सकीय रूप से फिट हैं। उनके पास मैच की तैयारी के लिए अभ्यास करने के लिए लगभग एक दिन का समय है।

टीमें:

इंडिया :

यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, शेख राशिद, निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारिख, कौशल तांबे, राजवर्धन हेंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बनाना, आराध्या यादव, राज बावा, वासु वत्स और रवि कुमार।

See also  नोएडा सेक्टर-18 की मार्केट में लावारिश बैग मिलने से मचा हडकंप, जांच में जुटी पुलिस

बांग्लादेश:

रकीबुल हसन (कप्तान), अब्दुल्ला अल मामून, अरिफुल इस्लाम, मुहम्मद फहीम, महफिजुल इस्लाम, रिपन मोंडोल, नईमुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, प्रांतिक नवरोज नबील, आइच मोल्ला, अहिकुर जमान, इफ्ताखेर हुसैन इफती, एसएम महरूब, मुस्फीक हसन, तहजी इस्लाम।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...