प्रयागराज के घूरपुर की एक छात्रा को शादीशुदा युवक ने नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाया और उसको बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी ने कोर्ट में बयान दिया तो सच्चाई सामने आई। घूरपुर पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धर्म परिवर्तन करके शादी रचाने और रेप की धाराएं बढ़ा दी हैं। आरोपी पहले से ही जेल में बंद है।
घूरपुर के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी हाईस्कूल में पढ़ती है। उसके पिता की चाय की दुकान थी। गौहनिया निवासी एतराज उस दुकान पर आता जाता था। इस बीच दुकानदार की बेटी से एतराज की दोस्ती हो गई। वह राज बन उससे बातचीत करने लगा। छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर 15 मई की रात उसको भगा ले गया। हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी रचा ली, लेकिन इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह पहले से शादीशुदा व दूसरे धर्म का है। इधर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने का केस दर्ज किया। नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि इस बीच छात्रा को राज की असलियत की जानकारी हुई। वह जिसे अपना प्रेमी और पति मान रही थी, उसने उसके साथ छल किया था। राज के एक आईडी से पता चला कि वह दूसरे धर्म का है। गांव वालों ने भी बताया कि उसकी शादी हो चुकी है। उसकी पहली पत्नी की मौत भी हो चुकी है। छात्रा को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस पीड़िता को कोर्ट में बयान के लिए ले गई। छात्रा ने कोर्ट में बयान दिया कि धर्म बदलकर युवक ने उसके साथ शादी रचाई थी। शारीरिक शोषण किया। छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने धर्म परिवर्तन, रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा दीं।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news
- latest news in hindi
- national news
- news
- news headlines
- news today
- news update
- online hindi news
- today news live
- छात्रा ने कोर्ट में दिया बयान
- यूपी के प्रयागराज में लव जिहाद का मामला आया सामने
- राज बनकर आरोपी ने रचाई थी शादी