Home Breaking News यूपी के सांसद को बाहुबली मुख्तार अंसारी से जान का खतरा, DGP को लिखा खत, कहा- कर सकता है जेल में हत्या [ पूरी ख़बर यहाँ से पढ़ें
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी के सांसद को बाहुबली मुख्तार अंसारी से जान का खतरा, DGP को लिखा खत, कहा- कर सकता है जेल में हत्या [ पूरी ख़बर यहाँ से पढ़ें

Share
Share

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी से उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा से सांसद अतुल राय ने अपनी ही पार्टी के विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी से अपनी जान का खतरा बताया है। पंजाब के रोपड़ जिले की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की किसी जेल में शिफ्ट किया जाना है, ऐसे में प्रयागराज की नैनी जेल में बंद अतुल राय ने मऊ के मोहम्मदाबाद से विधायक मुख्तार अंसारी से अपनी जान का खतरा बताकर मुख्तार को नैनी जेल में ना शिफ्ट करने की गुहार लगाते हुए प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को एक पत्र भेजा है।

दुष्कर्म के आरोप में प्रयागराज की नैनी जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय ने अपनी ही पार्टी के ही विधायक मुख्तार अंसारी से जान का खतरा बताया है। इतना ही नहीं अतुल राय ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी को एक पत्र भेजकर मुख्तार अंसारी को नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट ना करने का आग्रह भी किया है। अतुल राय मऊ जिले के घोसी संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सांसद हैं। वह लोकसभा चुनाव के दौरान ही दुष्कर्म के मामले मे जेल में बंद हैं। अतुल राय डीजीपी को भेजे पत्र में कहा है कि विधायक मुख्तार अंसारी ने ही उन्हेंं दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाया है। इसके साथ ही उन्होंने पत्र में वाराणसी, सोनभद्र से लेकर मऊ तक के कई मामलों का भी जिक्र अपने इस पत्र में किया है। अब अतुल राय को डर है कि मुख्तार अंसारी नैनी जेल में आने पर उनकी भी हत्या कर सकता है। उन्होंने मुख्तार अंसारी को नैनी जेल में शिफ्ट ना करने की मांग करते हुए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को पत्र भी लिखा है। अतुल राय ने पत्र में लिखा है कि मुख्तार अंसारी को नैनी जेल में शिफ्ट करने से उनकी जान को खतरा होगा।

See also  लखनऊ पुलिस मुठभेड़ में रेलवे ठेकेदार हत्याकांड के 3 शूटर अरेस्ट, बिहार के रईश गिरोह के हैं शूटर

हाल में ही सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते के अंदर उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। मुख्तार अंसारी को बीते वर्ष जनवरी में बांदा जेल से पंजाब के रोपड़ जेल में शिफ्ट किया गया था। रोपड़ में मुख्तार अंसारी के खिलाफ व्यापारी को फोन पर धमकी देने के मामला दर्ज है। इसी वारंट पर बांदा से पंजाब लाया गया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...