Home Breaking News यूरोप के नॉर्डिक बाजारों में वर्चुअल बायर-सेलर मीट (बीएसएम) की सफलता समाप्ति पर ईपीसीएच ने की पश्चिम एशिया, उत्तर अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के विभिन्न प्रमुख बाजारों में बीएसएम की घोषणा
Breaking Newsदिल्लीराज्‍यराष्ट्रीय

यूरोप के नॉर्डिक बाजारों में वर्चुअल बायर-सेलर मीट (बीएसएम) की सफलता समाप्ति पर ईपीसीएच ने की पश्चिम एशिया, उत्तर अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के विभिन्न प्रमुख बाजारों में बीएसएम की घोषणा

Share
Share

नई दिल्ली- 2 फरवरी, 2021 (मंगलवार)- हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने डेनमार्क, फिनलैंड, नॉर्वे, स्वीडन में भारतीय दूतावास के सहयोग से नॉर्डिक क्षेत्र के खरीदारों के साथ यूरोप में 27 जनवरी से 01 फरवरी, 2021 के दौरान भारतीय हस्तशिल्प उत्पादकों और निर्यातकों के वर्चुअल बायर-सेलर मीट (बीएसएम) का आयोजन किया. ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि इस वर्चुअल बीएसएम में भारत के विभिन्न हिस्से से मान्यता प्राप्त 158 निर्यातकों ने अपने विस्तृत उत्पादों को प्रदर्शित किया.

ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि “इस बीएसएम के दौरान ईपीसीएच को खरीदारों की जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिली. डेनमार्क, स्वीडन, नॉर्वे, फिनलैंड, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और अन्य देशों के 477 से अधिक खरीदारों ने इस वर्चुअल बायर-सेलर मीट में शिरकत किया. इसके अलावा करीब 53 खरीद एजेंसियां भी अपने खरीदारों की ओर से उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए इस बीएसएम में आईं.”

डॉ. राकेश कुमार ने सूचित किया कि भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय में हस्तशिल्प विकास आयुक्त श्री शांतमनु के सहयोग से बायर-सेलर मीट का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया और उन्होंने बताया कि स्वीडन एवं लातविया में भारतीय उच्चायुक्त महामहिम श्री तन्मय लाल; डेनमार्क में भारतीय राजदूत महामहिम श्री अजित गुप्ते; नॉर्वे में भारतीय राजदूत महामहिम डॉ. बाला भास्कर और फिनलैंड एवं एस्टोनिया में भारतीय उच्चायुक्त श्री रवीश कुमार ने भी बीएसएम का समर्थन किया और इसे प्रोत्साहन दिया.

ईपीसीएच के अध्यक्ष श्री रवि के पासी ने सूचित किया कि वर्चुअल बायर सेलर मीट ने भारतीय कंपनियों के लिए उनके अनुकूल खरीदारों को उपलब्ध कराने के अवसर प्रदान किए. नॉर्डिक और यूरोपीय खरीदार हस्तशिल्प, गिफ्ट, फर्नीचर, फैशन, लाइफस्टाइल उत्पादों में रूचि लेते दिखे और इस प्रकार इन खरीदारों के बीच इन भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों की ब्रांड इमेज बनी.

See also  नए संसद भवन पर मायावती का केंद्र को समर्थन, विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- मुर्मू के खिलाफ क्यों लड़े चुनाव?

ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि वर्चुअल बीएसएम ने प्रदर्शकों और खरीदारों के लिए एक वैकल्पिक मार्केटिंक प्रावधान दिया है और यह इंडो-नॉर्डिक व्यापार की बढोतरी में भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि अच्छी प्रतिक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए ईपीसीएच ने 2021 में पश्चिम एशिया, उत्तर अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के प्रमुख बाजारों पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से इसी प्रकार के वर्चुअल बायर-सेलर मीट की घोषणा की है.

ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि 2019-20 के दौरान यूरोपीय संघ को 5852.65 करोड़ रुपये (825.51 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का हस्तशिल्प निर्यात किया गया था और बीते वर्ष की तुलना में इसमें रुपये के संदर्भ में 4.38% और डॉलर के संदर्भ में 2.92% का इजाफा हुआ.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...