‘बिग बॉस 14’ के घर से अब तक 5 कंटेस्टेंट बेघर हो चुके हैं जिनमें से एक को दो बारा मिल चुकी हैं। देखें कौन हैं वो कंटेस्टेंट।

नैना सिंह घर से बेघर हो चुके हैं। इनकी एंट्री वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी के तौर पर हुई।

निशांत की एंट्री शुरुआत में हुई थी। उन्होंने कुछ हफ्ते अच्छा खेल दिखाया। लेकिन उनका सफर ज्यादा दिन नहीं चला।

पंजाबी एक्टर शहजाद देओल का भी सफ़र लंबा नहीं चला। उनका एविक्शन भी दूसरे हफ्ते में हो गया।

पंजाबी एक्ट्रेस सारा गुरपाल को इस बार शहनाज़ गिल का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था। लेकिन उनका सफ़र सिर्फ एक हफ्ते चला।

कविता कौशिक को बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी। उन्हें पहले हफ्ते कैप्टन भी बनाया गया। लेकिन कविता जल्द ही घर से बाहर हो गईं हालांकि वो फिर से घर में आ गई हैं।