सारा गुरपाल पहले ही हफ्ते घर से बेघर हो गई थीं।

शहज़ाद का सफर घर में लंबा नहीं चला। शहज़ाद दो हफ्तों में ही घर से बेघर हो गए।

टीवी एक्टर निशांत का सफर बिग बॉस में कुछ ख़ास नहीं रहा।

नैना सिंह ने घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी, लेकिन एक ही हफ्ते में घर से बेघर हो गईं।

शार्दुल घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आए थे, शार्दुल ने दर्शकों का दिल तो जीता लेकिन वोट कम मिलने की वजह से घर से बाहर हो गए।

कुमार शानू के बेटे जान कुमार शानू घर से कुछ दिन पहले ही बेघर हुए हैं।

कविता कौशिक ने घर में दो बार एंट्री की। पहली बार में वो कम वोट पाने की वजह से बाहर हो गईं। फिर जब दूसरी बार आईं तो उन्होंने ख़ुद शो से वॉक आउट कर दिया।

राहुल ने हाल ही में शो से वॉक आउट किया है। कहा जा रहा है कि वो फिर से वापस आ सकते हैं।