Home Breaking News योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से लड़ेंगे चुनाव, केशव प्रसाद की सीट का भी ऐलान
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से लड़ेंगे चुनाव, केशव प्रसाद की सीट का भी ऐलान

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन की तारीख की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं. कांग्रेस और फिर बसपा के एसपी-आरएलडी गठबंधन की लिस्ट के बाद सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने वाले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट पर टिकी हैं. बीजेपी ने पहले चरण की 58 में से 57 और दूसरे चरण की 55 में से 48 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मैदान में पहले और दूसरे चरण के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी मैदान में उतारा गया है. गोरखपुर शहर से सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रयागराज के सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य को टिकट दिया गया है. गोरखपुर अर्बन (322) से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा का उम्मीदवार घोषित किया गया है। प्रयागराज की सिराथू विधानसभा सीट (251) से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसके साथ ही शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट पर भी फैसला हो गया है. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से बाहर निकालने की तैयारी थी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों की सूची आज जारी की जाएगी. बीजेपी ने लखनऊ के साथ-साथ नई दिल्ली में भी उम्मीदवारों को लेकर काफी मंथन किया है. राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह, भाजपा मुख्यालय के प्रभारी, ने उनके साथ सूची जारी की।

See also  रोते हुए थाने पहुंची मजदूर की बेटी, कहा- किताब में पढ़ा है उपभोक्ता अधिकार, दिलवाइए न्याय

गाजियाबाद से अतुल गर्ग, नोएडा से राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, मीरापुर से प्रशांत गुर्जर, कैराना से मृगांका सिंह, मथुरा से श्रीकांत शर्मा, अतरौली से संदीप सिंह, खतौली से विक्रम सिंह सैनी, थाना भवन से सुरेश राणा, मुजफ्फरनगर से कपिलदेव अग्रवाल, चारथवल से नरेंद्र कश्यप, छत्र से लक्ष्मीनारायण चौधरी, बुढाना से उमेश मलिक को टिकट दिया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...