Home Breaking News योगी सरकार का तोहफा: 15 लाख कर्मचारियों के खाते में दिवाली से पहले आ सकता है बोनस
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

योगी सरकार का तोहफा: 15 लाख कर्मचारियों के खाते में दिवाली से पहले आ सकता है बोनस

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दीपावली से पहले 14.82 लाख राज्य कर्मियों को बोनस का उपहार देने की तैयारी कर रही है। वित्त विभाग राज्य सरकार के निर्देश की प्रतीक्षा कर रहा है। दीपावली चार नवंबर को है, इसलिए यह उम्मीद है कि बोनस की राशि अक्टूबर माह के वेतन के साथ ही प्रदान की जा सकती है। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते राजस्व में भारी कमी के बाद भी सरकार ने दीपावली से पहले राज्य कर्मियों को बोनस का तोहफा दिया था। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार स्थितियां काफी बेहतर हैं।

बीते दिनों सरकार ने कर्मचारियों के फ्रीज डीए का भुगतान किए जाने के साथ ही लाखों मानदेय कर्मियों का मानदेय भी बढ़ाया है। बोनस दिए जाने पर राज्य सरकार के खजाने पर करीब 1000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। बोनस की अधिकतम राशि करीब सात हजार रुपये तय किए जाने का अनुमान है। बोनस का लाभ सभी अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों, राज्य वित्त पोषित शिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों व जिला पंचायतों के कर्मचारियों व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को दिया जाता रहा है।

एक अनुमान के अनुसार बोनस की अधिकतम राशि करीब सात हजार रुपये तय की जा सकती है। पिछले साल कोरोना के कारण राजस्व में भारी कमी के बाद भी राज्य सरकार ने दीपावली से पहले राज्य कर्मियों को बोनस का तोहफा दिया था। माना जा रहा है कि दशहरा बीतते ही योगी सरकार बोनस देने का आदेश जारी कर देगी।

See also  CM योगी का सख्त संदेश; संभल हिंसा का एक भी आरोपी न बचे, जलाई गई सम्पति की कीमत उपद्रवियों से वसूलें
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...